Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Feb, 2025 07:18 AM

Prayagraj News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान एक महिला ने संगम में स्नान करने का एक नया तरीका अपनाया, जिसे देख लोग हैरान रह गए। दरअसल, यह महिला अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, जब उसने अपने पति को संगम के पवित्र पानी का अनुभव...
Prayagraj News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान एक महिला ने संगम में स्नान करने का एक नया तरीका अपनाया, जिसे देख लोग हैरान रह गए। दरअसल, यह महिला अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी, जब उसने अपने पति को संगम के पवित्र पानी का अनुभव दिलवाने के लिए अपने फोन को पानी में डुबो दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला संगम में बिना अपने पति के पहुंची थी, लेकिन उन्होंने अपने पति को भी इस धार्मिक कार्य का हिस्सा बनाने के लिए यह अनोखा कदम उठाया। वीडियो कॉल के दौरान महिला ने फोन की स्क्रीन अपने पति को दिखाई, जो बिस्तर पर लेटे हुए थे और यह सब देख रहे थे।
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @adityachauhan7338 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने फोन को पानी में डुबाने से पहले उसे कैमरे की ओर दिखाती है, जिसमें उनके पति वीडियो कॉल पर नजर आ रहे हैं। इसके बाद महिला ने एक के बाद एक 5 बार अपने फोन को संगम के पानी में डुबो दिया। वायरल वीडियो में यह भी साफ दिखाई देता है कि फोन को पानी में डुबोने के बाद भी स्क्रीन पर उनका पति नजर आता है, और फोन में कुछ खास नहीं होता। अंत में, जब पांचवीं बार फोन को पानी में डुबोया जाता है, तो कॉल कट हो जाता है और वीडियो खत्म हो जाता है।
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के फनी कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में कहा कि अगर फोन हाथ से फिसल जाता तो?" वहीं एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाई (पति) से कहो कि कपड़े बदल लें और बाल अच्छे से सुखा लें।" कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि महिला ने कुंभ में 'ऑनलाइन स्नान' करके अपने पाप धो दिए। वहीं अब यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग महिला की इस अजीबोगरीब तरीके से स्नान करने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।