mahakumb

खौफनाक! तांत्रिक के बहकावे में आकर धन के लालच में चेले ने दी मासूम की बलि, चिमटे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Feb, 2025 04:14 PM

tantrik sacrificed innocent child in rae bareli

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक सनसनीखेज और दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में फंसकर दो तांत्रिकों ने 10 साल के मासूम की बलि दे दी। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर...

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक सनसनीखेज और दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में फंसकर दो तांत्रिकों ने 10 साल के मासूम की बलि दे दी। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। है। 

18 फरवरी को किया गया हत्याकांड 
पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र राजा का पुरवा मजरे समसपुर खालसा गांव का है। यहां के 10 वर्षीय सुधीर कुमार को 18 फरवरी को घर के सामने खेलते हुए अगवा कर लिया गया था। काफी देर इंतजार करने के बाद जब सुधीर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। सुधीर के बारे में कोई सुराग न मिलने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। 19 फरवरी को बच्चे का शव समसपुर पक्षी विहार के तालाब में उतराता मिला। बच्चे के शव पर चोट के कई निशान पाए गए। बता दें कि यह जघन्य हत्याकांड 18 फरवरी को अंजाम दिया गया है। 

तांत्रिक के चक्कर में हुई वारदात
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस जोर-शोर से  हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी। बच्चे के मामा जोकि इस केस में संदिग्ध रिश्तेदार माने जा रहे थे उनसे पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में हुए खुलासे ने सभी के होश उड़ा दिए।

दिलबाग गौतम ने बताया कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। जिसके लिए दिलबाग ने एक गुड्डू नामक तांत्रिक से संपर्क किया। तांत्रिक गुड्डू ने कहा कि तुम्हारी मां एकदम ठीक हो जाएगी, लेकिन इसके लिए इकलौते नाबालिग बच्चे की बलि देनी होगी। इतना ही नहीं तांत्रिक गुड्डू ने ये भी कहा कि तुम्हें जमीन के अंदर गड़ा धन भी मिल जाएगा। 

दिलबाग ने बच्चे को बाबा के हाथ में सौंपा
धन के लालच में दिलबाग गौतम अपने रिश्तेदार राकेश के गांव राजा का पुरवा गया। वहां उसका इकलौता बेटा अकेले खेल रहा था। दिलबाग उसे 10 रुपये देकरअपने साथ ले गया। फिर दिलबाग ने सुधीर को गुड्डू बाबा को सौंप दिया। बाबा का कहना था कि अगर बच्चे की इस गांव के आस-पास बली दी जाएगी, तभी अधिक फल प्राप्त होगा। फिर क्या था बच्चे को तांत्रिक गुड्डू के पास छोड़ने के बाद दिलबाग फिर से गांव पहुंचकर बच्चे की खोजबीन में जुट गया। 

चिमटे से पीटकर मार डाला 
दिलबाग दोबारा बच्चे को तांत्रिक के यहां ले गया। बच्चे को लेकर झील के किनारे जमीन पर लिटा दिया। इसके बाद तांत्रिक गुड्डू ने अपने लोहे के चिमटे से बच्चे के शरीर पर एक के बाद एक कई वार किए। जिससे थोड़ी देर बाद बच्चा मर गया। फिर तांत्रिक और चेले ने मिलकर बच्चे को झील में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन और लोहे के चिमटा बरामद किया है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!