संभल हिंसा पर धीरेंद्र शास्त्री के बिगड़े बोल, कहा- 20 % हैं, तो पत्थर उठा रहे, 50% होंगे तो हमारी बहू-बेटियों को .......

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Nov, 2024 12:13 PM

dhirendra shastri s controversial statement on sambhal violence

संभल हिंसा के बाद से राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिनों से लगातार तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच  संभल हिंसा को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक विवादित बयान सामने...

महोबाः संभल हिंसा के बाद से राजनेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पिछले दो दिनों से लगातार तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच  संभल हिंसा को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने सोमवार को हिन्दू सनातन एकता पदयात्रा के पांचवे दिन महोबा में दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अभी 20 परसेंट हैं, तो पत्थरबाजी कर रहे हैं. 50% होने पर हमारी बहू-बेटियों को उठाकर ले जाएंगे। 

बता दें कि हिन्दू सनातन एकता पदयात्रा के पांचवे दिन झांसी की सीमा में प्रवेश करते ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पहले तो हनुमान चालीसा का पाठकर यात्रा का शुभारंभ किया। फिर हजारों भक्तों के बीच कहा कि, राम के राष्ट्र में राम के राज्य की बात होगी। संभल के उपद्रवियों को जेलर के हाथ में सौंपने की आवश्यकता है। विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा कि, अभी 20 परसेंट हैं, तो पत्थरबाजी कर रहे हैं. 50% होने पर हमारी बहू-बेटियों को उठाकर ले जाएंगे। हिंदुओं को सड़कों पर आना चाहिए नहीं तो वह आपके घरों पर कब्जा कर लेंगे। 

हिंदुओं की एकता को लेकर निकली इस पदयात्रा में उन्होंने आगे कहा कि, जब तक सूर्य, चंद्रमा, गंगा रहेगी। तब तक हम हिंदुओं को एक करने के लिए कार्य करते रहेंगे। देश में 100 करोड़ हिंदू हैं। जिसमें एक करोड़ हिंदुओं को सड़क पर आना चाहिए। नहीं तो आने वाले समय में वह आपके घरों में कब्जा कर लेंगे। बता दें कि संभल में हुई हिंसा वाले दिन भी धीरेंद्र शास्त्री ने घटना पर अपना बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि संभल में मंदिर ही है। यही कारण है कि ये लोग घबरा गए हैं और पथराव किया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!