Edited By Ramkesh,Updated: 08 Dec, 2023 03:25 PM

जिले के दशाश्वमेध घाट क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला में बृहस्पतिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले चार लोगों की अंत्येष्टि करने का जिम्मा इसी धर्मशाला के संचालकों ने लिया है। बृहस्पतिवार शाम आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार के चार लोगों ने यहां एक...
वाराणसी: जिले के दशाश्वमेध घाट क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला में बृहस्पतिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले चार लोगों की अंत्येष्टि करने का जिम्मा इसी धर्मशाला के संचालकों ने लिया है। बृहस्पतिवार शाम आंध्र प्रदेश के एक ही परिवार के चार लोगों ने यहां एक धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश निवासी मृतक की बहन ने शारीरिक रूप से असमर्थता जताते हुए वाराणसी आने से मना कर दिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (दशाश्वमेध) अवधेश पांडेय ने बताया कि चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। मृतकों में से एक 50 वर्षीय कोंडा वर्पीय की बहन लक्ष्मी से संपर्क किया गया था। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी ने शारीरिक रूप से असमर्थता जताते हुए शव लेने से मना कर दिया है। पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव आंध्र धर्मशाला के संचालकों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतकों की अंत्येष्टि धर्मशाला संचालक ही करेंगे।
ये भी पढ़ें:- वाराणसी में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट लगे पुलिस के हाथ
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक आश्रम में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवनाथपुरा इलाके में स्थित आंध्रा आश्रम में एक दंपति और उनके दो बेटों ने आत्महत्या कर ली। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के रहने वाले 50 वर्षीय कोंड, उनकी पत्नी लवाडिया और उनके दो बेटे राजेश और जय राज ने काशी भवन की तीसरी मंजिल पर अपने कमरे की छत से रस्सी की मदद से लटककर आत्महत्या कर ली।