Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Nov, 2023 12:44 PM

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सलेमपुर मार्ग पर देर रात उस समय अफरा तफरी मच गया जब तेज रफ्तार एक पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो.....
Deoria Road Accident (विशाल चौबे): उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सलेमपुर मार्ग पर देर रात उस समय अफरा तफरी मच गया जब तेज रफ्तार एक पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी की मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी।

बता दें कि तीनों युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर अपने किसी रिश्तेदार के घर तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। गांव निवासी गोविंद राजभर (25) पल्सर बाइक से अपने साथ भतीजे आदित्य राजभर (11) और किशन चौहान (24) को लेकर निकले थे। वहीं, जब वह देवरिया-सलेमपुर फोरलेन पर बहादुरपुर गांव के पास ही पहुंचे थे कि बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। रफ्तार तेज होने से सभी सवार सड़क पर जा गिरे। जिससे मौके पर ही गोविंद और आदित्य की मौत हो गई। जबकि किशन गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशन को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।

ये भी पढ़ें.....
- ट्रिपल मर्डर से दहला हमीरपुर, शख्स ने पत्नी और ससुर की हत्या कर खुद को गोली मार दी जान
- दलित वोट बैंक साधने की कोशिश...कांग्रेस ने UP में दलितों तक पहुंचने के कार्यक्रम 'दलित गौरव संवाद' को दिसंबर अंत तक बढ़ाया
क्या कहती है पुलिस?
एएसपी राजेश सोनकर ने बताया कि पल्सर सवार 3 युवक डिवाइडर से टकरा गए थे। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई है जबकि तीसरा युवक घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।