mahakumb

देवबंद रेलवे स्टेशन को दिया जा सकता है बाला सुंदरी देवी मंदिर का रूप: रेल मंत्री

Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Nov, 2022 06:01 PM

deoband railway station can be given the form of bala sundari devi temple

सहारनपुरः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देवबंद रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का ऐलान करते हुए सोमवार को कहा कि इस स्टेशन की इमारत को मां त्रिपुर...

सहारनपुरः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देवबंद रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का ऐलान करते हुए सोमवार को कहा कि इस स्टेशन की इमारत को मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर का रूप देने पर विचार किया जा रहा है। देवबंद रेलवे स्टेशन पर जारी निर्माण कार्यों का जायजा लेने आये रेल मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशभर के 200 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने की योजना में देवबंद रेलवे स्टेशन को भी जोड़ा जा रहा है।

अब इस स्टेशन को भी विश्वस्तरीय मानकों के हिसाब से विकसित किया जायेगा। वैष्णव स्टेशन पर निरीक्षण के बाद रेलमंत्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। रेल मंत्री ने कहा कि देवबंद रेलवे स्टेशन की इमारत को मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर का रूप देने के संबंध में भी विचार किया जा रहा है। मंदिर के डिजाइन को देखते हुए रेलवे स्टेशन को वह स्वरूप प्रदान किया जा सकता है।

इस बीच, इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री से मुलाकात की और विभिन्न ट्रेन का देवबंद में ठहराव करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री को देवबंद का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए उन्हें एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि देवबंद एक धार्मिक स्थान है, जहां देशभर से हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं और प्रतिदिन हजारों लोग धार्मिक आस्था के चलते यहां पहुंचते हैं, इसलिये देवबंद रेलवे स्टेशन पर कई मुख्य ट्रेन का ठहराव होना बेहद जरूरी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!