Edited By Ramkesh,Updated: 14 May, 2020 09:13 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच वाराणसी से बृहस्पतिवार देर शाम एक और मरीज की कोरोना से मौत हो गई है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच वाराणसी से बृहस्पतिवार देर शाम एक और मरीज की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही जनपद में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है।
मृतक महिला के बेटे और बहू भी कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि इसके पहले गंगापुर निवासी कपड़ा व्यापारी की मौत के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी। बृहस्पतिवार को लल्लापुरा निवासी जिस महिला की मौत हुई है, कोरोना संक्रमित होने के बाद उसका बीएचयू में इलाज चल रहा था। सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि महिला के बेटे और बहू भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसके साथ ही जिलें अबतक दो मौतें हो चुकी हैं।
संबंधित गांवों को हॉटस्पॉट करने की कवायद शुरू
गौरतलब हो कि गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ में बृहस्पतिवार को छह कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से पांच मुंबई से और एक दिल्ली से आया था। संबंधित गांवों को हॉटस्पॉट करने की कवायद शुरू कर दी गई। गाजीपुर के नंदगंज थाने के राजूपुर सिरगिथा में एक व्यक्ति (45) मुंबई से ट्रक से 7 मई को घर आया था। 9 मई को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।