सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़,  CM योगीने गोरखपुर में किया रुद्राभिषेक

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Aug, 2024 06:10 PM

crowds of devotees gathered in shiva temples on the third monday

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने सावन माह के तीसरे सोमवार को गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में ‘रुद्राभिषेक' और ‘हवन' किया। राज्य के विभिन्न शहरों में विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों ने भगवानशिव के मंदिरों में पूजा-अर्चना की। प्रदेश के...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने सावन माह के तीसरे सोमवार को गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर में ‘रुद्राभिषेक' और ‘हवन' किया। राज्य के विभिन्न शहरों में विभिन्न क्षेत्रों के भक्तों ने भगवानशिव के मंदिरों में पूजा-अर्चना की। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वरयोगी आदित्यनाथ ने अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेककिया। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने भगवान शिव कीपूजा करते हुए राज्य के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की। 
 

PunjabKesari


रुद्राभिषेक के बाद मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन औरआरती के साथ समारोह का समापन किया और राज्य के लोगों के स्वस्थ, सुखी, समृद्ध और शांतिपूर्ण जीवन की प्रार्थना की।वाराणसी में, सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से ही काशीविश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। मंगल आरती के बाद भक्तों को काशी विश्वनाथमंदिर में दर्शन करने की अनुमति दी गई। प्रयागराज में मनकामेश्वर मंदिर सहित भगवानशिव के सभी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। सोमवार को पूरी संगम नगरीभगवान शिव के रंग में रंग गई और मंदिरों की घंटियों की आवाज फिजा में गूंजती रही।

PunjabKesari


 भोले बाबा को प्रसन्न करनेके लिए भक्तों ने महादेव की पूजा की और उन्हें भांग, धतूरा,दूध, घी, पंचगव्य,पंचामृत, बेलपत्र, फूल,दही, चंदन, इत्र आदिअर्पित करके गंगा जल से अभिषेक किया। प्रयागराज स्थित राम नाम बैंक के संयोजकआशुतोष वार्ष्णेय ने सावन माह के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा,‘‘यह सावन का पवित्र महीना है। वैसे तो पूरा सावन माह भोलेनाथ कीपूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है लेकिन शास्त्रों में सावन के सोमवार का बड़ामहत्व बताया गया है। सोमवार को व्रत रखने और भगवान शिव के साथ माता गौरी कीविधि-विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

PunjabKesari

भगवान राम की नगरी अयोध्या में जगह-जगह ‘ओमनम: शिवाय', ‘हर हर महादेव' के जयकारेगूंजते रहे और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।सुबह से ही आस्था की लहर दिखाई दी और श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर भगवानराम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित सिद्धपीठ नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया।भोर से ही दर्शन-पूजन शुरू हो गए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापकइंतजाम किए गये। सरयू नदी में स्नान करने और नागेश्वरनाथ पर जलाभिषेक करने केइच्छुक श्रद्धालुओं के लिए राम की पैड़ी पर छोटे-छोटे अवरोधक लगाए गए और शिवभक्तों को छोटे-छोटे समूहों में जलाभिषेक के लिए जाने दिया जा रहा है। 

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सोमवारको ‘पीटीआई वीडियो' को बताया,‘‘आज सावन का तीसरा सोमवार है। रामनगरी में बड़ी संख्या में भगवानशिव के भक्त जुटे हैं।'' उन्होंने मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ का भी आभार जताया और कहा कि उन्होंने (आदित्यनाथ) कांवड़ यात्रा को बहुतसुगम बनाया है। जगह-जगह हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है।दास ने कहा, ‘‘अयोध्या में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा हैऔर भगवान राम की सेना भगवान शिव का जयकारा लगाती नजर आ रही है।'' अयोध्या निवासी प्रज्ज्वल सिंह ने कहा, ‘‘यह सुखदसंयोग है कि सावन माह का एक सोमवार पांच अगस्त की प्रतिष्ठित तिथि को है। वर्ष 2020में आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राममंदिर का भूमि पूजन किया था। यह एक महत्वपूर्ण घटना है जो आज भी अयोध्या केनिवासियों के मन और आत्मा में अंकित है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!