Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Sep, 2023 04:24 PM

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें जारी की हैं। राम मंदिर के गर्भगृह का कार्य अंतिम दौर में है।बता दें कि प्रथम तल में पिलर का कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो गया है....
अयोध्या / राम मंदिर: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीरें जारी की हैं। राम मंदिर के गर्भगृह का कार्य अंतिम दौर में है।बता दें कि प्रथम तल में पिलर का कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो गया है। नवंबर तक भूतल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। भूतल में संगमरमर का फर्श भी बनकर तैयार है। दिसंबर तक प्रथम तल भी पूरा करने की तैयारी है।

दरअसल जनवरी में रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे। इसी के चलते राम मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति चल रहा है। लगभग हर सप्ताह निर्माण कार्य की जानकारी देने के लिए तस्वीरें जारी की जाती हैं और समय-समय राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक होती रहती हैं।जिसमें निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा की जाती है।
बताया जा रहा है कि अगले 100 दिन में राम मंदिर उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा। श्री राम मंदिर निर्माण समिति ने मंदिर और मंदिर से जुड़े कार्यों की समय सीमा निर्धारित कर दी है। मंदिर निर्माण में मजदूरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें....
- CM योगी बोले- तकनीकी संस्थान घिसे-पिटे कार्यक्रमों को छोड़कर नए पाठ्यक्रम अपनाएं
- Moto GP की मेजबानी कर रहे यूपी ने तीन दिवसीय इवेंट के दौरान 9.33 अरब रुपये से अधिक का किया कारोबार

बता दें कि करीब 3 हजार मजदूर दिन-रात राम मंदिर को आकार देने में जुटे हैं। 10 जनवरी तक सभी कार्यों को पूरा करने की योजना है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर का भूतल पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाए, इस पर पूरा जोर है। वहीं, यात्री सुविधाएं विकसित करने को लेकर भी प्रशासन अब सख्त हो गया है।