Jal Jeevan Mission: सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ की पाइप खरीदने वाला कंपनी मालिक गिरफ्तार, एक अन्य सहयोगी भी दबोचा गया

Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 May, 2023 03:26 PM

company owner who bought the pipes of jal jeevan mission arrested

al Jeevan Mission: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने केंद्र सरकार (Central Government) के ‘जल जीवन मिशन’ (Jal Jeevan Mission) में इस्तेमाल होने वाले पाइप की चोरी (Pipe theft) करने के मामले में कानपुर देहात जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ, Jal Jeevan Mission: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने केंद्र सरकार (Central Government) के ‘जल जीवन मिशन’ (Jal Jeevan Mission) में इस्तेमाल होने वाले पाइप की चोरी (Pipe theft) करने के मामले में कानपुर देहात जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक 27 अप्रैल को चित्रकूट में पुलिस की एक टीम ने दो व्यक्तियों गुरमीत सिंह और नियाज अहमद को गिरफ्तार किया था, जो ‘जल जीवन मिशन’ में इस्तेमाल होने वाले लोहे के पाइप की चोरी करने में शामिल थे और उनके पास से एक ट्रक में करीब 50 डीआई पाइप बरामद किए थे।
PunjabKesari
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी किए गए पाइप को कानपुर देहात जिले की एक फैक्ट्री में बेचा जाता है। इसके बाद, 22 मई (सोमवार) को जब पुलिस टीम ने कानपुर देहात में एक कंपनी (रानिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित डिलाइट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड) पर छापा मारा, तो उन्हें अलग-अलग लंबाई और व्यास के कई डीआई पाइप मिले। पुलिस ने कहा कि फैक्ट्री के कर्मचारी और अधिकारी उन पाइपों के संबंध में कोई भी बिल या कागज पेश नहीं कर सके। बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार लोगों की पहचान बृजकिशोर गुप्ता (कंपनी के मालिक) और कर्मचारी श्रीगोपाल उर्फ अमन राजपूत के रूप में हुई है।
PunjabKesari
पुलिस के बयान के अनुसार, ‘‘‘जल जीवन मिशन’ में उपयोग के लिए अधिकांश डीआई पाइप बुंदेलखंड के विभिन्न हिस्सों में राजमार्ग के किनारे बिना निगरानी के पड़े हुए हैं। इन पाइपों को चोर रात में ट्रकों पर लादते और कानपुर देहात में रनिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित डिलाइट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नामक फैक्ट्री में ले जाते थे। बयान में कहा गया है, ‘‘फैक्ट्री चोरों से लगभग 30 रुपये प्रति किलो कबाड़ की दर से इन नए पाइपों को खरीदती और पाइपों के उस हिस्से को काट देती जिस पर ‘जल जीवन मिशन लिखा’ हुआ होता था। इसके बाद इन पाइपों पर अपनी कंपनी का नाम लिखकर उन्हें लगभग 110 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाता था।’’ पुलिस ने फैक्ट्री के उस हिस्से को सील कर दिया हैं जहां ये पाइप रखे हुए थे।         
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!