Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Oct, 2023 03:20 PM
#Kaushambi #TripleMurder #CMYogi #UPPolice
ट्रिपल मर्डर केस में एक्शन, सांसद के CM योगी से मुलाकात के बाद एक्शन, थानाध्यक्ष संदीपन घाट दिलीप सिंह लाइन हाजिर, चौकी इंचार्ज हर्रायपुर अनुराग सिंह भी लाइन हाजिर, भुवनेश चौबे थानाध्यक्ष संदीपन घाट बनाए गए, कल सांसद विनोद सोनकर ने की थी CM योगी से मुलाकात, विनोद सोनकर के साथ पीड़ित परिजन भी पहुंचे थे, 15 सितंबर को बेटी, दामाद, पिता की गोली मारकर की गई थी हत्या, थाना संदीपन घाट के मोहिउद्दीनपुर गौस में हुई थी वारदात।