mahakumb

'दंगाइयों को बुंदेलखंड में पैर रखने की जगह ना देना, वरना...', झांसी में CM योगी ने रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति के दिये निर्देश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Mar, 2025 11:53 PM

cm yogi gave instructions to supply electricity as per roster in jhansi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि झांसी मंडल के तीनों जनपदों में रोस्टर के अनुरूप निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

Jhansi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि झांसी मंडल के तीनों जनपदों में रोस्टर के अनुरूप निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्राफ्ट मेला मैदान पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अभियान के क्रेडिट कैंप का शुभारंभ करने के बाद कमिश्नरी सभागार में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। योगी ने बैठक में कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तारों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए निस्तारित किया जाए, जिससे आगामी ग्रीष्मकाल में लोगों को गर्मी की समस्या से राहत प्राप्त हो सके।
PunjabKesari
अब माफिया तथा दंगाइयों से बुंदेलखंड मुक्त
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां पिछली सरकारों को जमकर निशाना साधा। कहा कि माफिया के चंगुल में फंसकर बुंदेलखंड छटपटा रहा था। अब माफिया तथा दंगाइयों से बुंदेलखंड को मुक्त करा दिया है। अब दंगाइयों को इस क्षेत्र में पैर रखने की जगह नहीं देना, वरना आपको पीढ़ियां कोसेंगी। वहीं कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए योगी ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी झांसी मंडल क्षेत्र में किसानों को अपने खेतों में स्थानीय जलवायु के अनुरूप औषधीय फसलों के उत्पादन हेतु प्रेरित करें, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप अन्नदाताओं को फसल की बिक्री पर अधिक से अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त हो सके। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी झांसी मंडल के तीनों जनपदों में आयोजित होने वाले जन आरोग्य मेलों में संक्रमित बीमारियों के लक्षण, रोकथाम एवं उपचार के बारे में मेले में आने वाले लोगों को जागरूक करें।

झांसी मंडल में रोस्टर के अनुरूप निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो
राजस्व विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली राजस्व वादों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सचिवालयों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ते हुए जनोपयोगी बनाया जाए। बिजली विभाग की समीक्षा के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि झांसी मंडल के तीनों जनपदों में रोस्टर के अनुरूप निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तारों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए निस्तारित किया जाए, जिससे आगामी ग्रीष्मकाल में लोगों को गर्मी की समस्या से राहत प्राप्त हो सके।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!