CM Yogi ने किसानों को दी बड़ी राहत, बिजली बिल बकाया होने पर नहीं कटेगा विद्युत कनेक्शन

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Jan, 2023 01:04 PM

cm yogi electricity connection will not be cut if electricity bill is due

CM Yogi मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने ने मंगलवार की हुई बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिजली बिल बकाया होने पर किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन न काटा जाय।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi ) ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने ने मंगलवार की हुई बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बिजली बिल बकाया होने पर किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन न काटा जाय।  उन्होंने कहा आदेश का पालन न होने पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इसकी जानकारी सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से भी दी गई है। दरअसल, सीएम योगी को शिकायत मिल रही थी कि किसानों के ट्यूबवेल पर लगे विद्युत कनेक्शन ( Electricity Connection ) का बिल बकाया होने पर विभाग के कर्मचारी तुरंत कनेक्शन काट रहे हैं।  उसके बाद अधिकारी किसानों को नोटिस भेज कर परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी में बिजली के उपयोग पर किसानों को देय सब्सिडी का लाभ उन्हें अवश्य मिलना चाहिए।

PunjabKesari

पांच साल में अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ: योगी
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के सांसद और विधायकगणों के साथ क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तर्ज पर जिलों में भी इन्वेस्टर्स समिट हो। मुख्यमंत्री योगी ने जिस पर तत्काल निर्णय के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इससे पहले भी सहारनपुर, आजमगढ़, झांसी और मुरादाबाद मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ भी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई दिशा-निर्देश दिए। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने समग्र विकास के लिए हमें‘रिफॉर्म, परफॉर्म ट्रांसफॉर्म'का मंत्र दिया है। इस मंत्र को अपनी कार्ययोजना में उतारने का ही परिणाम है कि राज्य में पिछले पांच साल में अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। देश-विदेश के निवेशकों के लिए सर्वश्रेठ गंतव्य के रूप में उत्तर प्रदेश की पहचान है। आज देश-दुनिया के निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित है। यह बदलाव हमारे प्रदेश, हमारे युवाओं के स्वर्णिम भविष्य की राह बनाने वाला है।

PunjabKesari

 देश-दुनिया के निवेशकों को आमंत्रित करने गई‘टीम यूपी
उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी 10-12 फरवरी तक‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट'का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस विशेष आयोजन के द्दष्टिगत देश-दुनिया के निवेशकों को आमंत्रित करने गई‘टीम यूपी'को हर जगह उद्योग जगत की ओर से 12 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ऐतिहासिक होने जा रहा है। वर्ष 2027 तक प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में यह इन्वेस्टर्स समिट सहायक होगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में कुछ जिलों ने जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर अपने जनपद में हजारों करोड़ के निवेश प्राप्त किए। ऐसा ही प्रयास सभी जिलों में किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधि गण जनपदीय इन्वेस्टर्स समिट को नेतृत्व दें। हर जनपद में संभावनाएं हैं। सभी सांसद-विधायक गण अपने क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासी जनों से संवाद-संपकर् बनाएं। उन्हें प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों, सेक्टोरल पॉलिसी की जानकारी दें।

PunjabKesari

सकारात्मक भाव से सोशल मीडिया मंच पर अपनी राय रखे जनप्रतिनिधि
 उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के पोटेंशयिल का परिचय दें और निवेश के लिए प्रोत्साहित करें। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह इन्वेस्टर्स समिट नई ऊंचाइयों को छूने वाला होगा। उन्होंने कहा कि सांसद-विधायक गण जिला प्रशासन, औद्योगिक विकास विभाग, इन्वेस्ट यूपी और मुख्यमंत्री कार्यालय का सहयोग लेते हुए प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीतियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें। स्थानीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई में युवाओं के बीच इन पर परिचर्चा कराई जाए। जनप्रतिनिधिगण इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करें। सांसद-विधायकगण क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करते रहें। यह योजनाएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की छवि निर्माण में सहायक हैं। गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने में जनप्रतिनिधियों को योगदान करना होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि तकनीकी क्रांति के इस दौर में सोशल मीडिया, संवाद का बेहतरीन माध्यम बन कर उभरा है। सभी सांसद व विधायकगणों को इस मंच का उपयोग करना चाहिए। केंद्र व राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं, औद्योगिक नीतियों, रोजगारपरक कार्यक्रमों के बारे में सकारात्मक भाव से सोशल मीडिया मंच पर अपनी राय रखनी चाहिए। जनता से संपकर्-संवाद बनाने में यह मंच अत्यंत उपयोगी है।

अन्नदाता किसानों का हित संरक्षण सरकार को शीर्ष प्राथमिकता
अन्नदाता किसानों का हित संरक्षण सरकार को शीर्ष प्राथमिकता है। बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। इस संबंध में पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं। कतिपय क्षेत्रों से कनेक्शन काटे जाने की सूचना मिली है। यह स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसका संज्ञान लेते हुए दोषी के खिलाफ कठोरतम कारर्वाई की जाएगी। सरकार की स्पष्ट मंशा है कि थाना और तहसील दिवसों पर आने वाली शिकायतों का समुचित समाधान हो। जनप्रतिनिधि गण स्वयं यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां आने वाली शिकायतों का समय-सीमा के भीतर निस्तारण हो। मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से इसकी समीक्षा की जा रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एस पी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!