Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Jan, 2025 01:31 PM
Mahakumbh Cabinet Meeting: प्रयागराज महाकुंभ में आज यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है। इस बैठक में यूपी सरकार के सभी 54 मंत्री शामिल होंगे। बैठक के लिए सभी मंत्री प्रयागराज पहुंच चुके हैं...
Mahakumbh Cabinet Meeting: प्रयागराज महाकुंभ में आज यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है। इस बैठक में यूपी सरकार के सभी 54 मंत्री शामिल होंगे। बैठक के लिए सभी मंत्री प्रयागराज पहुंच चुके हैं, जिनमें सहयोगी पार्टी सुहेलदेव समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी शामिल हैं। बैठक के बाद ओम प्रकाश राजभर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
2019 की गलती नहीं दोहराएंगे ओम प्रकाश राजभर
महाकुंभ क्षेत्र में आज दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में सुभासपा के नेता और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी हिस्सा लेंगे, जो मंगलवार रात को ही कुंभ नगरी पहुंच चुके थे। वह जहां बैठक में शामिल होंगे, वहीं पर वह ठहरे हुए हैं। ओम प्रकाश राजभर ने 2019 के महाकुंभ में जो गलती की थी, उसे इस बार दोहराने का मन नहीं है। 2019 में जब यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में हुई थी, तो ओम प्रकाश राजभर ने उस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था और वह संगम में स्नान करने से भी दूर रहे थे। उस समय उन्होंने कुंभ मेले पर सवाल उठाए थे और उनकी गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई थी। इस बार ओम प्रकाश राजभर ने ठान लिया है कि वह 2019 की गलती नहीं दोहराएंगे। इसलिए वह इस बार बैठक में शामिल होने के लिए समय से प्रयागराज पहुंच गए हैं। बैठक के बाद वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए तैयार हैं।
कैबिनेट बैठक का समय और महत्व
महाकुंभ क्षेत्र में आज दोपहर 12 बजे से यूपी कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। इस बैठक में प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के विकास और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद सभी मंत्री त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे, जो महाकुंभ के धार्मिक महत्व को दर्शाता है।