mahakumb

जन्मदिन के मौके पर मायावती ने किया बड़ा ऐलान, बोलीं- 'बीएसपी अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव'.... अखिलेश ने बदला गिरगिट की तरह रंग

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Jan, 2024 11:58 AM

bsp will contest lok sabha elections alone mayawati announced

Politics News: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेंगी और अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इस दौरान...

Politics News: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि बसपा किसी से गठबंधन नहीं करेंगी और अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश ने गिरगिट की तरह रंग बदला है। हमें गिरगिट की तरह रंग बदलने वालों से सावधान रहना होगा।

जानिए, प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर सोमवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले ही पूरी तैयारी व दमखम के साथ लड़ेगी। यहां बसपा के राज्य मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि चुनाव को लेकर यहां यह बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमारी पार्टी देश में जल्‍दी ही घोषित होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में गरीबों, उपेक्षित वर्गों में से विशेषकर दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़े वर्ग, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बलबूते पर ही पूरी तैयारी व दमखम के साथ अकेले ही लड़ेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इन्हीं के बलबूते पर ही हमने 2007 में आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़कर अपनी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार भी बनाई थी। इसलिए पूर्व के अनुभव को ध्‍यान में रखकर हमारी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी।

बसपा ने 4 बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया: मायावती
मायावती ने इस दौरान अपनी चार बार की उप्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा ने चार बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया। वर्तमान समय में कोई काम नहीं दिख रहा और मुफ्त में राशन देकर लोगों को गुलाम बनाया जा रहा है। बसपा प्रमुख ने ईवीएम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ईवीएम में मिल रही गड़बड़ी की खबरों से बीएसपी के लोग चिंतित हैं। ऐसे में पूरी ऊर्जा से पार्टी को मजबूत बनाना है। यदि पार्टी के लोग इन हालात का मुकाबला करके पूरी निष्ठा से लगे रहते हैं तो पार्टी मजबूत होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!