Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Feb, 2025 12:34 PM
![black day of india cm yogi paid tribute to the brave](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_33_512937350unnamed-ll.jpg)
Pulwama Attack: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा देता है...
Pulwama Attack: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा देता है। सीएम ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर शहीदों को नमन किया है।
शहीदों को कोटिश: नमन: योगी
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ''पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए सभी अमर वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं कोटिश: नमन!माँ भारती के वीर सपूतों का बलिदान हमें आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ने की प्रेरणा देता है। जय हिंद!
हमले में 40 जवान हुए थे शहीद
वर्ष 2019 में आज के ही दिन आतंकियों ने पुलवामा में बड़े हमले को अंजाम दिया था, जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के पर आत्मघाती हमला किया था। इस आतंकी हमले में बेहद शक्तिशाली IED (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल किया गया था। यह पहली बार देखने में आया था कि जब जम्मू-कश्मीर में वाहन में विस्फोटकों से भरे IED का इस्तेमाल किया गया।
हमले का लिया बदला
इस हमले के महज 12 दिनों के बाद भारत ने पाकिस्तान से बदला लिया और 26 फरवरी को बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने जैश के कई आतंकियों को मार गिराया था।