आनंदीबेन और CM योगी ने सुनी PM मोदी के मन की बात...प्रियंका गांधी को BJP सांसद ब्रजभूषण सिंह ने दिया चैलेंज, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 01 May, 2023 06:17 AM

bjp mp braj bhushan singh challenges priyanka gandhi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को उत्तर प्रदेश में गंभीरता से सुना गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भू...

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को उत्तर प्रदेश में गंभीरता से सुना गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत अन्य नेताओं और गणमान्य लोगों ने मोदी के विचारों को सुन कर उन्हे आत्मसात करने का संकल्प लिया। 

प्रियंका गांधी को BJP सांसद ब्रजभूषण सिंह का चैलेंज, कहा- वह किसी भी सीट से लड़ना चाहे आकर लड़ लें
गोंडा: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों के साथ उनकी लड़ाई व्यक्तिगत है और इससे उनकी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।

डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- पहले सिर्फ सैफई में आती थी बिजली, अब पूरे प्रदेश में आती है
बहराइच: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा कि पहले सिर्फ इटावा और सैफई में 24 घंटे बिजली मिलती थी। अब पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है...

दुखद! तालाब में नहाने गए 5 किशोर गहरे पानी में फंसे... डूबने से 4 की दर्दनाक मौत
कानपुर: कानपुर (Kanpur) में नर्वल तहसील के अमृत तालाब (Pond) में नहाने गए चार किशोर छात्रों की डूबने से मौत (Death) हो गई। पुलिस (Police) ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार को उस समय हुई...

यौन शोषण मामले में घिरे BJP सांसद बृजभूषण सिंह के समर्थन में उतरे बाबा संजय दास,  कहा- छवि धूमिल करना चाहते हैं कुछ लोग
अयोध्याः यौन शोषण मामले में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में राम नगरी अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के संत उतर आए हैं। पत्रकार वार्ता करते हुए संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा संजय दास ने कहा कि कुछ...

उमेश पाल हत्याकांड: इटावा से जुड़ा है गुड्डू मुस्लिम का आपराधिक इतिहास, कैदी पर की थी गोलीबारी
इटावा: प्रयागराज में चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में वांछित 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम के आपराधिक इतिहास का चंबल से सटे इटावा से भी नाता है जहां 90 के दशक में इस दुर्दांत अपराधी ने अपने साथियों के साथ एक कैदी पर गोलीबारी की...

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी की तारीख का चंपत राय ने किया खंडन, कहा- 'ये अफवाह...'
अयोध्या (संजीव आजाद): उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आई तारीख का श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने खंडन किया है। उन्होंने इस खबर को अफ्वाह बतातें हुए स...

अगर पार्टी इस्तीफा देने के लिए कहे तो क्या आप देंगे? BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिया ये जवाब
गोंडा: राष्ट्रीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवान द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके बाद आज दूसरे दिन भी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने नंदिनी नगर महाविद्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए अपना पक्ष रखा। मीडिया द्वारा सवाल किया गया कि...

सिर पर ईंट रख राम मंदिर के लिए डिप्टी CM ने किया श्रमदान, बोले- समय से पहले पूरा होगा कार्य
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार को रामनगरी अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में पहुंचे। यहां उन्होंने खुद अपने सिर पर ईंट उठाकर निर्माण कार्य स्थल तक पहुंचाया। श्रमदान के बाद उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा...

निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस, SP, रालोद के कई नेता BJP में हुए शामिल, डिप्टी CM बृजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार में मंत्री रहीं अरुणा कोरी और कांग्रेस के निर्वतमान शहर अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू समेत समाजवादी पार्टी (SP), कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के कई दिग्गज नेता रविवार को
 

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!