Edited By Ramkesh,Updated: 22 Aug, 2024 08:53 PM
पीडब्लूडी द्वारा विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह की विधानसभा के मुख्य मार्ग अति व्यस्त मजनू वाला रोड को पहले हड़बड़ाहट में नवीनीकरण करना व चार माह बीतने के बाद भी सड़क पर पट्टी न लगाना विभाग की बड़ी लापरवाही को उजागर कर रहा है। राज्यमंत्री के क्षेत्र...
देवबंद, (सेठी): पीडब्लूडी द्वारा विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह की विधानसभा के मुख्य मार्ग अति व्यस्त मजनू वाला रोड को पहले हड़बड़ाहट में नवीनीकरण करना व चार माह बीतने के बाद भी सड़क पर पट्टी न लगाना विभाग की बड़ी लापरवाही को उजागर कर रहा है। राज्यमंत्री के क्षेत्र में पीडब्लूडी के अधिकारियों द्वारा इस तरह की लापरवाही नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद बरसात बाद पट्टी लगाना बताया जा रहा है।
हड़बड़ाहट में सड़क का नवीनीकरण करना चर्चा का बना रहा विषय
पीडब्लूडी विभाग द्वारा लाखों की लागत से पालिका चुनाव की आचार संहिता के दौरान अप्रैल माह में अतिव्यवस्त मजनू वाला रोड़ पर मु.नगर चुंगी से रणखंडी रेलवे फाटक सड़क पर तारकोल की परत डालकर नवीनीकण किया गया था। चुनावी आचार संहिता के बीच विभाग द्वारा रातों रात सड़क का हड़बड़ाहट में नवीनीकरण करना चर्चा का विषय बना था। मार्ग के दोनो किनारों पर भी बे ढंग तरीके से तारकोल व बजरी डाली गई थी। जिससे वह कई स्थानों पर खस्ताहाल होनी शुरू हो गई है।
एक्सईएन मोहित गुप्ता बोले- बरसात के बाद लगाई जाएगी पट्टी
सड़क के नवीनीकरण हुए 4 माह बीतने के बाद भी आज तक सड़क पर पट्टी नही लगाई गई जिससे सड़क पर हमेशा हादसा होने का भय बना रहता है। ऐसी लापरवाही तब है जब यह सड़क पीडब्लूडी विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह की विधानसभा की मुख्य सड़क है। विभाग के एक्सईएन मोहित गुप्ता ने पंजाब केसरी को बताया कि बरसात के बाद पट्टी लगाई जाएगी।