mahakumb

नौकरी लगते ही युवक की बदली नीयत: शादी से किया इनकार, पीड़िता बोली -झांसा देकर कई बार बनाया शारीरिक संबंध

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Feb, 2025 02:50 PM

as soon as the young man got a job his intentions changed

जनपद रामपुर की कोतवाली मिलक क्षेत्र में तहसीलदार के पेशकार ने शादी का झांसा देकर पहले पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए उसके बाद तहसीलदार के पेशकार का पद  पर नौकरी मिलते ही शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता का आरोप है की 8 साल से वह शादी के लिए मेरे...

रामपुर (रवि शंकर ): जनपद रामपुर की कोतवाली मिलक क्षेत्र में तहसीलदार के पेशकार ने शादी का झांसा देकर पहले पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए उसके बाद तहसीलदार के पेशकार का पद  पर नौकरी मिलते ही शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता का आरोप है की 8 साल से वह शादी के लिए मेरे पीछे पड़ा था और जैसे ही मैंने शादी के लिए हां बोली।  उसके बाद हम फिजिकल रिलेशन में भी आ गए। उसके बाद अब जब शादी के लिए बोला तो तहसीलदार के पेशकार ने शादी करने से इनकार कर दिया। वहीं पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई है और पुलिस अधीक्षक ने भी क्षेत्राधिकार मिलक को जांच के लिए आदेशित कर दिया है।

आरोपी ने झांसा देकर कई बार बनाया फिजिकल रिलेशन
पीड़िता ने बताया,, मैं मिलक की रहने वाली हूं, तहसील मिलक में राहुल कोहली तहसीलदार के पेशकार के पद पर हैं।  वह मुझसे शादी के लिए बोलते था और 8 साल से मेरे पीछे शादी के लिए पड़ा था।  जब मैंने शादी के लिए हां बोल दी इसके बाद हम दोनो फिजिकल रिलेशनशिप में भी रहे थे। एक पत्नी की तरह रही थी घर पर भी आना जाना था और हम बाहर भी घूमते थे और अब जब घर वालों ने बोला कि इतना टाइम हो गया है अब शादी कर लो वह बोलते थे कि पहले मैं अपनी बहन की शादी करूंगा उसके बाद में आपसे शादी करूंगा।

आरोपी पीड़िता को दे रहा है धमकी
पीड़िता ने बताया कि आरोपी बहन की शादी भी कर दी उसके बाद भी मेरे घर वाले शादी के लिए गए तो वह बोल रहा है कि अब मैं शादी नहीं करूंगा। दहेज की मांग रखने लगा अब तो मैं पेशकार हो गया हू अब मैं शादी नहीं करूंगा। हालांकि पीड़िता ने इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। 

पुलिस अधीक्षक से लगाई इंसाफ की गुहार
आरोपी बोलो आपकी बेटी के साथ जो मुझे करना था मैंने कर लिया। आप को जो भी करना है कर लो मैं अब शादी नहीं कररूगा।  अब मैं यह चाहती हूं कि मेरे साथ जो किया है मुझे पत्नी बनाकर रखा था मुझे पत्नी की तरह बुलाया था जैसे पत्नी को रखते हैं वैसे यह मुझे अपने साथ रखें।  एसपी रामपुर से मिले तो उन्होंने हमारा पत्र पढ़ा तुरंत ही उन्होंने एसडीएम साहब से बात करी थी और उनके जो हमारे लिए जवाब है वह संतोषजनक है। मैं चाहती हूं वह शादी के लिए मान जाए मेरे साथ जो हुआ है मुझे अब कौन एक्सेप्ट करेगा। जैसे पहले सब कुछ सही चल रहा था वैसे ही चले और वह शादी के लिए मान जाए और अगर नहीं मानते हैं तो फिर कानूनी कार्रवाई करें।

 जानिए घटना पर क्या बोले पुलिस अधीक्षक ?
पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया,, थाना क्षेत्र मिलक की एक युवती ने जनसुनवाई के दौरान एक आवेदन पत्र दिया गया।  आवेदन पत्र में यह तथ्य अंकित थे कि उसके परिचित के द्वारा शादी के संबंध  बनाया गया। वह शादी करने से इनकार कर रहा है साथ ही साथ उसके द्वारा शारीरिक संबंध भी बनाया गया है।  प्रार्थना पत्र के आधार पर क्षेत्र अधिकारी मिलक को 3 दिन में जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देशित किया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। तथ्यों के संबंध में जांच की जाएगी और जांच में जो सही तथ्य पाए जाएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!