mahakumb

दहेज लोभियों की शर्मनाक करतूत!  शादी में कार, 15 लाख नकद लिए… दूल्हे ने दुल्हन को लगा दिया HIV संक्रमित इंजेक्शन; जिंदगी-मौत से जंग लड़ रही पीड़िता

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Feb, 2025 04:06 PM

took car and 15 lakh cash in wedding groom gave hiv infected injection to bride

सहारनपुर में दहेज की मांग को लेकर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसको सुनकर हर कोई हैरान है, मामला सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र का है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार के जसवाला के रहने वाले अभिषेक उर्फ...

Saharanpur News, (रामकुमार): दहेज प्रथा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, आज भी दहेज के लोभियों की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिसके कारण कई बेटियां दहेज की बलि चढ़ जाती है। सहारनपुर में दहेज की मांग को लेकर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसको सुनकर हर कोई हैरान है, मामला सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र का है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार के जसवाला के रहने वाले अभिषेक उर्फ सचिन से की थी। व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी में दिल खोलकर दान दहेज दिया था जिसमें 15 लाख रुपए कैश, वैन्यू कार, सोने, चांदी के आभूषण सहित लगभग 42 लाख रुपए लगाकर बैंक्विट हॉल में बड़े ही धूमधाम से की थी।

जांच को देख परिजनों के उड़े होश
शादी के कुछ दिन तक लड़की ठीक से रही लेकिन उसके बाद लड़की का पति और ससुराल पक्ष के लोग उससे और अधिक पैसों की डिमांड करने लगे, पैसे की डिमांड पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मारना पीटना शुरू किया, जिसके चलते विवाहिता बीमार रहने लगी यहां तक की उसको डॉक्टर के भी नहीं दिखाया गया। विवाहिता के परिजनों ने बेटी की यह हालत देखते हुए उसे डॉक्टर को दिखाए तो सभी के होश उड़े रह गए। विवाहिता रिपोर्ट में एचआईवी पॉजीटिव पाई गई।

ऐसे दहेज के लोभियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए
आरोप है कि ससुरालियों ने विवाहिता को एचआईवी का इंजेक्शन लगाकर उसे संक्रमित कर दिया। वहीं पीड़िता अपनी बीमारी के चलते पिछले काफी समय से अपने घर पर रह रही है। अब कोर्ट के आदेश पर चार लोगों पति अभिषेक, देवर विनायक, ननद प्रीति, सांस जयंती को नामजद कराया है। वहीं पीड़िता के माता, पिता का कहना है कि ऐसे दहेज के लोभियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जो दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लड़कियों के साथ इतना बुरा व्यवहार करते हैं।

जिंदगी मौत से जंग लड़ रही पीड़िता
पीड़िता के बाबा ने भावुक होते हुए बताया कि उनकी पोती के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने बहुत ही बुरा व्यवहार किया है। उस दर्द को वह अपनी जुबान से बयान नहीं कर पा रहे। पीड़िता के बाबा ने सरकार और कानून सहित कोर्ट से ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर सजा देने की मांग की है जो आने वाली पीढियां को भी एक सबक दें। पीड़िता के बाबा बताते हैं कि पोती की शादी में दिल खोल के दान, दहेज और बड़े ही धूमधाम से उसकी शादी की गई थी। लेकिन शादी के बाद से ही उसको लगातार दहेज लाने को लेकर परेशान, मारपीट किया जा रहा था। यहां तक की पोती के एचआईवी पॉजिटिव इंजेक्शन लगाए गए जिससे कि उसकी तबीयत और भी बिगड़ती चली गई आज उनकी पोती जिंदगी मौत से जंग लड़ रही है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!