अनुप्रिया पटेल ने विंध्यवासिनी दरबार में मत्था टेका; मां का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए हुई रवाना

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 May, 2024 04:02 PM

anupriya patel paid obeisance in vindhyavasini

UP News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव हो रहे है। आज चौथे चुनाव के लिए सुबह से ही मतदान जारी है। इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन करने जा रही हैं। नामांकन पत्र दाखिल...

UP News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव हो रहे है। आज चौथे चुनाव के लिए सुबह से ही मतदान जारी है। इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन करने जा रही हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने आदि शक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया।

मिर्जापुर से तीसरी बार चुनाव लड़ रही अनुप्रिया
बता दें कि अनुप्रिया पटेल तीसरी बार मिर्जापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। मिर्जापुर सीट से दो बार सांसद बन चुकी हैं। मिर्जापुर लोकसभा चुनाव में अभी तक कोई भी प्रत्याशी तीसरी बार सांसद नहीं बन सका है। अब अनुप्रिया पटेल इस सीट से नामांकन दाखिल करने जा रही है। नामांकन से पहले वह मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर पहुंची। यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना हो गई।

अनुप्रिया अपने परिवार के साथ पहुंची मंदिर
केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल को दर्शन पूजन नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कराया। इस दौरान उनकी बहन अमन पटेल, सिद्धार्थनगर से अपना दल एस के विधायक विनय वर्मा और जिलाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा मोर्चा राम कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है, इसलिए यहां चुनाव लड़ने आया हूं: राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट से प्रत्याशी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज महाराजगंज में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रायबरेली से चुनाव लड़ने की बात की। उन्होंने कहा कि ''मैं रायबरेली से चुनाव इसलिए लड़ने आया हूं, क्योंकि ये मेरी दोनों माताओं की कर्मभूमि है। मेरी एक मां सोनिया गांधी और दूसरी इंदिरा गांधी जिन्होंने मेरी रक्षा की है। मुझे सिखाया है।'' उन्होंने कहा कि 'रायबरेली के साथ हमारा 100 साल पुराना रिश्ता है। इस दौरान राहुल गांधी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!