'ये सत्य की एक और जीत है...', केजरीवाल को जमानत मिलने पर अखिलेश यादव ने जताई खुशी

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 May, 2024 05:52 PM

akhilesh yadav expressed happiness over kejriwal getting bail

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी जताई है.....

लखनऊ/दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर खुशी जताई है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर लिखा कि "दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है। ‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है। एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें!"
 


अरविंद केजरीवाल को एक जून तक मिली अंतरिम जमानत
दरअसल, कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उन्हें मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी। अरविंद केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा। एक जून को सातवें चरण के लोकसभा चुनाव के मतदान का आखिरी दिन है। मतगणना चार जून को होगी। उच्चतम न्यायालय द्वारा केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद दिल्ली में आप के कार्यालय में जश्न मनाया गया। खुशी में पाटी कार्यकर्ताओं ने नाचना शुरू कर दिया और "जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए" जैसे नारे लगाए।

ये भी पढ़ें......
'ये लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है...', राहुल गांधी बोले- लिखित में ले लें, नरेन्द्र मोदी फिर से नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कन्नौज में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लिखित में ले लें, नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस' का उत्तर प्रदेश में तूफान आ रहा है और भाजपा राज्य में सबसे बड़ी हार का सामना करने जा रही है। ये लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!