दुधवा नेशनल पार्क में सफारी का किराया बढ़ने पर भड़के अखिलेश बोले- 'यूपी में बस सांड-दर्शन फ्री है'

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Jun, 2023 07:27 PM

akhilesh furious over hike in safari fare in dudhwa national park

दुधवा नेशनल पार्क में  1700/- की सफारी 6000/- की जाने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सफारी का किराया बढ़ने की वजह से सैलानियों का आना कम हो गया है।

लखनऊ: दुधवा नेशनल पार्क में  1700/- की सफारी 6000/- की जाने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सफारी का किराया बढ़ने की वजह से सैलानियों का आना कम हो गया है। अखिलेश ने कहा कि यहां की बदइंतजामी व चोरी-छिपे पेड़ों की कटाई छुपाने के लिए भाजपा सरकार चाहती ही नहीं है कि पर्यटक आएं। यहाँ गाइड बेरोज़गार-से हो गये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ बस सांड दर्शन फ्री है। बता दें कि जंगल सफारी के लिए अब सैलानियों को करीब तीन गुना ज्यादा खर्च कर जंगल सफारी का आनंद लेना पड़ेगा। इसको लेकर एंट्री फीस से लेकर हाथी की सवारी तक पार्क प्रशासन ने महंगी कर दी है।

PunjabKesari

दुधवा नेशनल पार्क ने बुधवार को टाइगर रिजर्व में पर्यटकों हेतु प्रवेश शुल्क की नई दरें जारी कर दी हैं। इसमें एंट्री फीस 100 से बढ़ाकर 300 रुपये देशी सैलानियों के लिए कर दी गई है, जबकि विदेशियों को 2500 रुपये देने होंगे। इसके अलावा पार्क में देशी सैलानियों को प्रवेश शुल्क 150 रुपये और विदेशियों को 1200 रुपये देने होंगे। वहीं भारत के रहने वाले पांच वर्ष या उससे ऊपर के बच्चों को पार्क में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा, जबकि विदेशियों के बच्चों को पांच सौ रुपये देने पड़ेंगे। स्कूली बच्चों को पार्क में प्रवेश 50 रुपये में मिलेगा, वहीं विदेशियों को इसके लिए पांच सौ रुपये चुकाने पड़ेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!