कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, 80 घंटे बाद भी धधक रही... करोड़ों रुपयों का हो चुका है नुकसान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Apr, 2025 08:56 AM

after 80 hours efforts are on to extinguish the fire in the cold storage

Hathras News: हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए 80 घंटे बाद भी मशक्कत जारी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने अनुमान जताया कि ‘श्री हरि कोल्ड स्टोरेज' में लगी आग से अब...

Hathras News: हाथरस जिले के सासनी कोतवाली क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए 80 घंटे बाद भी मशक्कत जारी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने अनुमान जताया कि ‘श्री हरि कोल्ड स्टोरेज' में लगी आग से अब तक करीब 40-50 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

गोदाम में रखे हुए थे आलू के अलावा सूखे मेवे, मसाले और अन्य सामान
कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने दावा किया कि आलू के अलावा गोदाम में सूखे मेवे, मसाले और अन्य सामान भी रखे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, आग लगने की सूचना सबसे पहले एक अप्रैल की रात करीब 2 बजे मिली। कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी और तब से आग बुझाने का काम जारी है। अग्निशमन दल और पड़ोसी जिलों से कर्मियों के साथ-साथ अग्नि सुरक्षा विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।

आग पर काबू पाने के प्रयास में तोड़ी गई हैं गोदाम की कई दीवारें
अधिकारियों ने बताया कि इन प्रयासों के बावजूद आग की लपटें भड़क रही हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास में गोदाम की कई दीवारें तोड़ी गई हैं। बीते गुरुवार को देर रात जिला मजिस्ट्रेट राहुल पांडे और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने स्थिति का आकलन करने के लिए कोल्ड स्टोरेज का दौरा किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को आग बुझाने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

लगभग 40-50 करोड़ रुपए का हुआ है नुकसान
अग्निशमन अधिकारी आर के वाजपेयी ने कहा कि हमने आग पर काबू पाने के लिए आस-पास के जिलों से अतिरिक्त मशीनें और कर्मियों को तैनात किया है। कोल्ड स्टोरेज के मालिकों में से एक सुनील अग्रवाल ने बताया कि गोदाम में 5 कक्ष हैं, जिनमें से एक में स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों द्वारा सूखे मेवे, मिर्च और मसाले रखे थे। उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि लगभग 40-50 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!