Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Mar, 2025 02:46 PM

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी इलाके के ग्राम दतावली में स्थित ए.के.कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से एक कर्मी बेहोश हो गया। इटावा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष चौधरी ने सोमवार को यह जानकारी दी। चौधरी ने बताया...
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के फ्रेंड्स कालोनी इलाके के ग्राम दतावली में स्थित ए.के.कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से एक कर्मी बेहोश हो गया। इटावा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष चौधरी ने सोमवार को यह जानकारी दी। चौधरी ने बताया कि अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन इटावा से मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित प्रभारी अग्निशमन केंद्र अधिकारी 2 फायर सर्विस यूनिट सहित घटना स्थल पर पहुंचकर लीक हुई। अमोनिया गैस को वाटर स्प्रे के माध्यम से तीतर-बीतर करते हुए ब्रीदिंग ऐप्रटस) के इस्तेमाल से बहादुर अग्निशमन जवानों द्वारा वॉल्व आदि की जानकारी करते हुए मैकेनिक की सहायता से लीकेज लाइन के दोनों और की वाल्वों को बंद कराकर लिकेज को कंट्रोल किया गया तथा एकजोस्ट फ़ैन का इस्तेमाल करते हुए लिकेज प्रभावित क्षेत्र मशीन रूम को गैस फ्री करते हुए वाल्व को बदला गया तथा लीकेज को पूर्ण रूप से बंद होना सुनिश्चित किया गया।
अमोनिया गैस रिसाव से एक कोल्डस्टोर कर्मी हुआ बेहोश
अमोनिया रिसाव से कोल्ड स्टोरेज का एक कर्मचारी गैस से प्रभावित होकर अचेत हो गया था जिसको बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार आदि देते हुए सुरक्षित किया गया। घटना स्थल पर गैस अत्यधिक मात्रा में लीक होने कारण कार्य चुनौती पूर्ण था परंतु अग्निशमन के जवानों ने अपने प्रशिक्षण और साहस से चुनौती को मात देकर एक बड़ा हादसा होने से रोक लिया।
कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव, जिससे बड़ी अनहोनी होने की थी आशंका
अग्निशमन अधिकारी ने बताया है कि कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई थी कि दतावली स्थित कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे बड़ी अनहोनी होने की आशंका है जिस पर तत्काल मुख्यालय से 2 फायर टेंडर और मैं मौके पर पहुंचा। वहां मौजूद लोगों को वहां से हटाया गया और उसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लीकेज वाले स्थान पर पहुंचकर इंजीनियर की मदद से लीकेज वाल्व को बदला गया। कोल्ड स्टोर का एक कर्मचारी गैस रिसाव के कारण अचेत हो गया था, जिसको दमकल टीम ने सीपीआर देकर होश में लाया गया।