होटल पर काम करने वाला युवक रातों- रात बना करोड़पति, डेढ़ साल से ऑनलाइन गेम में आजमा रहा था किस्मत

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Nov, 2024 03:18 PM

a young man working at a hotel became a millionaire overnight

कहते हैं कि जब भगवान देता तो छप्पर फाड़कर देता है, यह हकीकत में देखने को बस्ती जिले से मिली है। जहां पर एक होटल में नौकरी करने वाले युवक की किस्मत रातों रात बदल गई। दरअसल, बस्ती जिले एक छोटे से गांव में रहने वाले के राकेश राना पिछले डेढ़ साल से एक...

बस्ती: कहते हैं कि जब भगवान देता तो छप्पर फाड़कर देता है, यह हकीकत में देखने को बस्ती जिले से मिली है। जहां पर एक होटल में नौकरी करने वाले युवक की किस्मत रातों रात बदल गई। दरअसल, बस्ती जिले एक छोटे से गांव में रहने वाले के राकेश राना पिछले डेढ़ साल से एक ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने की कोशिश में लगा था कि कब उसे जीत मिलेगी। आखिरकार वह दिन बीती रात को आ ही गया उसने गेम में एक करोड़ रूपये जीत लिया।

राकेश राना ने बताया कि वह लगभग डेढ़ साल से ऑनलाइन गेम में अपनी किस्मत को आजमा रहे थे। बीती रात वह एक करोड़ रूपये जीत कर रातों-रात करोड़पति बन गए है।  उन्होंने बताया कि अच्छी रकम के  चक्कर में वह लाखों रुपए हार भी गया थे। मगर उसकी जिद ने उसे रुकने नहीं दिया और आखिरकार एक करोड़ रुपए जीतकर लिया।  राकेश ने बताया कि सरकारी कर कटने के बाद उसे कुल 70 लाख रूपया मिल गया है। ये खेल वह लगभग तीन सालों से खेल रहा था जिसमे वह करीब 1 लाख 95 हजार रुपया हार भी चुका है। राकेश ने बताया कि 70 लाख रूपये से अब वह अपने सपने को पूरा करेंगे।

राकेश ने बताया कि वह एक प्राइवेट होटल मे लगभग 14 सालों से मैनेजर के रूप मे काम करता था। खाली समय में ऑनलाइन गेम अक्सर खेला करता था। कई बार वह एक या 2 हजार रूपये जीत चुका है,  लेकिन आज जैसे ही उसके मोबाइल पर 1 करोड़ रूपये का मैसेज आया तो तुरंत वह खुशी से झूम उठा। हालांकि इस जीत का सारा श्रेय होटल के डारेक्टर अजय चौधरी और तबरेज आलम को  को राकेश राना ने दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने उसे इस खेल को खेलने और ट्रिक समझने में काफी मदद करते थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!