गैस की दिक्कत से परेशान मरीज को हार्ट सर्जरी की दे डाली सलाह, दूसरे अस्पताल में 125 रुपए की दवाईं से ठीक हुआ मरीज

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Jun, 2024 03:51 PM

a patient suffering from gas problem was advised to undergo heart surgery

राजधानी स्थित मेदांता अस्पताल का बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां पर गैस की दिक्कत से परेशान मरीज को हार्ट सर्जरी की डॉक्टरों ने सलाह दे डाली। यहां तक कहा कि आधे घंटे में इलाज नहीं हुआ तो मरीज मर जाएगा। पीड़ित से 8 लाख रूपय की डिमांड की गई, लेकिन...

लखनऊ: राजधानी स्थित मेदांता अस्पताल का बड़ा कारनामा सामने आया है। जहां पर गैस की दिक्कत से परेशान मरीज को हार्ट सर्जरी की डॉक्टरों ने सलाह दे डाली। यहां तक कहा कि आधे घंटे में इलाज नहीं हुआ तो मरीज मर जाएगा। पीड़ित से 8 लाख रूपय की डिमांड की गई, लेकिन पैसों के अभाव में पीड़ित के परिजनों ने किसी तरीके से मेदांता से डिस्स चार्ज करा लिया। मरीज ने अपने एक दोस्त की मदद से दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर 125 रुपए की दवाई और तीन इंजेक्शन में ठीक हो गया। पीड़ित का आरोप है कि अगर मुझे हार्ट का छल्ला डाल दिया जाता तो मेरी जिंदगी बबार्द हो जाती। मरीज ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और अपने पैसे वापस करने के लिए सीएम योगी से गुहार लगाई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बीते दिनों मां के इलाज के दौरान मेदांता अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चार दिन में अस्पताल ने उनसे 4 लाख रुपये ले लिए, लेकिन मेरी मां को होश तक नहीं आया। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां को सांस की समस्या हुई तो उस दौरान वो बिहार में चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि जब हमारे जैसों को लूट रहे हैं तो गरीब को भी लूट रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर के आरोपों पर अब मेदांता अस्पताल लखनऊ ने सफाई दी थी।
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!