Edited By Imran,Updated: 22 Dec, 2024 11:23 AM
नोएडा के के सेक्टर 65 के ए ब्लाक में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के बेसमेंट में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की 20 गाड़ियाँ आग बुझाने में लगी हैं लेकिन चार 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
नोएडा ( गौरव गर्ग ): नोएडा के के सेक्टर 65 के ए ब्लाक में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के बेसमेंट में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की 20 गाड़ियाँ आग बुझाने में लगी हैं लेकिन चार 4 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगाने का कारण अभी पता नहीं चला है। लेकिन किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है। करोड़ो कि संपति संपत्ति जल कर खाक हो गई।
धुएँ और आग के गुबार के बीच घिरी ये ए 113 स्थित श्याम एसडीएस इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लिमिटेड में सुबह बेसमेंट मे आग लग गई, देखते देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर पहले दमकल कि सात गड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग कि भयावहता को देखते और दमकल कि गाड़ियों को बुलाया गया।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया की 15 गाड़ियाँ और 75 फायरकर्मी मिल कर आग बुझाने में लगे है और चार 4 घंटे के भरी मशक्कत के बाद भी बेसमेंट आग लगी होने के कारण पर काबू नही पाया जा सका है। लेकिन किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है। करोड़ो कि संपति संपत्ति जल कर खाक हो गई।