ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने लिया एक्शन: लखीमपुर करंट हादसे में तीन अभियंताओं समेत 4 निलंबित

Edited By Ajay kumar,Updated: 19 Jun, 2024 08:04 AM

4 suspended including 3 engineers in lakhimpur electric current accident

लखीमपुर खीरी में बीते दिनों हुई करंट हादसे में तीन लोगों की मौत व दो लोगों के घायल होने के प्रकरण में अधिशासी अभियंता, उप खंड अधिकारी, अवर अभियंता व लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया है।

लखनऊ: लखीमपुर खीरी में बीते दिनों हुई करंट हादसे में तीन लोगों की मौत व दो लोगों के घायल होने के प्रकरण में अधिशासी अभियंता, उप खंड अधिकारी, अवर अभियंता व लाइनमैन को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उपकेंद्र परिचालक समेत पांच संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन ने यह कार्रवाई की।

ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर वसूली करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ होगी सख्त  कार्रवाई: ऊर्जा मंत्री AK शर्मा - strict action will be taken against  collect money in the ...

पांच संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त की गई
निलंबित कर्मियों में अधिशासी अभियंता गोला राज नारायण को मध्यांचल निगम मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। उप खंड अधिकारी-प्रथम गोला विनीत कुमार को निलंबित करते हुए मुख्य अभियंता सीतापुर क्षेत्र से सम्बद्ध किया गया है। अवर अभियंता अमृत लाल को निलंबन के बाद अधीक्षण अभियंता गोला से सम्बद्ध किया गया है। इसके अलावा टेक्नीकल ग्रेड-दो लाइन मैन राकेश कुमार को निलंबित किया गया है। जिन कर्मचारियों की सेवा समाप्त की गई है, उनमें उपकेंद्र परिचालक सचिन वर्मा, अकुशल कर्मचारी दर्शन लाल, पवनेश, राजेश कुमार, संजय सक्सेना व कुंदन लाल शामिल हैं। 

PunjabKesari

बाइक सवार तीन लोगों की  हो गई थी मौत

वीएमकेए इलेक्ट्रिक्ल्स वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड शाहजहांपुर की ओर से संविदा पर कार्यरत थे। बीते दिन लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद अन्तर्गत 11 केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की विद्युत लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गये थे। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त करवाई के निर्देश दिए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!