Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Mar, 2025 01:53 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों में जाली डिग्री-सर्टिफिकेट के सहारे कई शिक्षकों ने नौकरी पाई थी। डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान ये खुलासा होने के बाद 16 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है...
UP News: उत्तर प्रदेश के कई स्कूलों में जाली डिग्री-सर्टिफिकेट के सहारे कई शिक्षकों ने नौकरी पाई थी। डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान ये खुलासा होने के बाद 16 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। इन 16 शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है और FIR दर्ज की गई है। शिक्षा विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
अधिकारियों ने कराया मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल सीतापुर जिले में 1,100 शिक्षकों को सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति मिली थी। डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के दौरान 12,460 शिक्षक भर्ती के तहत सीतापुर में नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन में 16 शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। इन शिक्षकों के खिलाफ संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने अलग-अलग थाने में FIR दर्ज कराई गई है।
बढ़ सकती है फर्जी शिक्षकों की संख्या
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने इस पूरे मामले पर कहा है कि इन सभी शिक्षकों ने नकली दस्तावेज बनाकर नौकरी पाई थी। सत्यापन के दौरान शिक्षा विभाग ने फर्जी डिग्रियों की पोल खोल दी है। शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई के बाद अब बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस प्रकरण में सभी 16 शिक्षकों को नोटिस भी जारी की थी, लेकिन यह शिक्षक अपना पक्ष रखने व शैक्षिक प्रमाण पत्र के मिलान के लिए उपस्थित नहीं हुए। मुकदमा दर्ज होने के बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी 12460 शिक्षक भर्ती के प्रमाण पत्रों की जांच हो रही है। फर्जी शिक्षकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।