108 एम्बुलेंस चालकों ने की हड़ताल, वेतन विसंगतियों को लेकर है नाराज

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Sep, 2019 02:13 PM

108 ambulance drivers strike angry over salary discrepancies

उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस चालक रविरवार रात 12 बजे के बाद से हड़ताल पर हैं। कानपुर में 108 एंबुलेंस चालकों ने सभी गाड़ियों को काशीराम ट्रामा सेंटर में खड़ा कर दिया। जिसके चलते 108 और 102 सेवा ठप्प होने से एमरजेंसी सेवाएं बाधित हो गई...

कानपुरः उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस चालक रविरवार रात 12 बजे के बाद से हड़ताल पर हैं। कानपुर में 108 एंबुलेंस चालकों ने सभी गाड़ियों को काशीराम ट्रामा सेंटर में खड़ा कर दिया। जिसके चलते 108 और 102 सेवा ठप्प होने से एमरजेंसी सेवाएं बाधित हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि 108 एंबुलेंस चालक वेतन को लेकर कई दिनों से रणनीति बना रहे थे। रविवार को एम्बुलेंस चालकों के नेता अजय सिंह ने कानपुर जिलाधिकारी, एसएसपी व सीएमओ को पहले से ही अवगत करा दिया था। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजय को गिरफ्तार कर लिया। अजय की गिरफ्तारी की सूचना पर सभी एम्बुलेंस चालक, टेक्नीशियन आंदोलित हो गए और उन्होंने 108 एम्बुलेंस गाड़िया काशीराम ट्रामा सेंटर में खड़ी कर आनिश्चितकालींन हड़ताल कर दी।

एंबुलेंस चालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह गाड़ियां नहीं चलाएंगे। नई व्यवस्था के तहत उन्हें दिहाड़ी के हिसाब से वेतन दिया जाएगा, यदि दिन में कोई मरीज एंबुलेंस में नहीं जाता है तो उन्हें उसका कोई पेमेंट नहीं होगा। इस व्यवस्था का वह लोग विरोध कर रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!