9 नवंबर को खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, सिख विरोधी दंगों पर अपनाया कड़ा रूख: सुखबीर सिंह बादल

Edited By Jagdev Singh,Updated: 30 Sep, 2019 12:41 PM

sukhbir singh badal kartarpur corridor nov 9 strong stand anti sikh riots

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल इन झारखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने रांची में कहा कि नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर की शुरुआत करेंगे। यह ऐतिहासिक कदम...

रांची: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल इन झारखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने रांची में कहा कि नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर की शुरुआत करेंगे। यह ऐतिहासिक कदम है। पाकिस्तान ने गुरुघर के दर्शन के लिए 1500 रुपये टैक्स लगाया है, जो पूरी तरह अनुचित है। यह बिल्कुल फ्री होना चाहिए।

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल रविवार को बोकारो के सेक्टर पांच स्थित जीजीपीएस स्कूल में आयोजित प्रकाशोत्सव में शामिल होने के दौरान पत्रकार वार्ता कर रहे थे। बोकारो में 1984 दंगे में 100 सिखों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक भी दोषी को न तो पकड़ा गया और न ही सजा दी गई। इस कारण हत्याकांड के दोषी आज भी खुलेआम में घूम रहे हैं। जबतक पीड़ित परिवारों को इंसाफ नहीं मिल जाता, तबतक लोगों के मन में गुस्सा और भावनाएं रहेंगी।

इस दौरान सुखबीर बादल ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास मुलाकात की और सिख हत्याकांड से जुड़े सभी मामलों को को री-ओपन कराते हुए नए सिरे से जांच कराए जाने की पूरजोर मांग की है। उन्होंने साथ ही कहा कि सिखों के हिंसक घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सरकार स्पेशल जांच टीम बनाए या फिर केंद्र सरकार की ओर से गठित एसआईटी को पूरा मामला ट्रासंफर कर दे, ताकि दोषियों को सजा और पीड़ितों को न्याय मिल सके।

पू्र्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अकाली दल ने दिल्ली में हुए सिखों के हत्या मामले में केस को फॉलो किया, जिसकी बदौलत कार्रवाई भी हुई और सज्जन कुमार को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। कानपुर में भी इसी संदर्भ में सभी पेंडिंग केस को भी री-इंवेस्टिगेशन कराया गया। लेकिन बोकारो में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसके लिए जबतक न्याय नहीं मिलेगा अकाली दल लड़ाई लड़ेगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!