Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Mar, 2025 12:06 PM

Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 2 साल पहले हुई एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि संपत्ति के लालच में उसके तीन भाइयों ने अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ मिलकर अपनी मां को जहर...
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 2 साल पहले हुई एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि संपत्ति के लालच में उसके तीन भाइयों ने अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ मिलकर अपनी मां को जहर दिया।
बुजुर्ग की मौत के 2 साल बाद बेटे का दावा
पुलिस के अनुसार, यह मामला तब प्रकाश में आया जब हाल ही में महिला के शरीर की विसरा रिपोर्ट आई, जिसमें जहर की पुष्टि हुई। जलेसर पुलिस स्टेशन के प्रभारी, सुधीर राघव ने बताया कि योगेंद्र सिंह यादव (योगी) ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि उनकी मां, पवित्रा देवी, को उनके भाइयों रावेंद्र पाल, बिजेंद्र पाल और नरेंद्र पाल ने संपत्ति अपने नाम कराने के लिए पहले बहकाया था। योगी ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें बताया था कि उनकी जान को खतरा है और वह संपत्ति के मामले में अपने दावों का समर्थन करने के लिए कोर्ट में बयान देने की योजना बना रही थीं।
पुलिस ने इन 9 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
सुधीर राघव ने आगे बताया कि योगी का आरोप है कि अंततः उसके तीन भाइयों, उनकी पत्नियों और भतीजों ने मिलकर पवित्रा देवी को जहर दे दिया। इस मामले में पहले पोस्टमार्टम कराया गया था, लेकिन जहर की पुष्टि होने तक जांच में देरी हो गई। अब कोतवाली पुलिस ने योगी के भाइयों, उनकी पत्नियों और भतीजों समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।