mahakumb

कुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त: 2 की मौत, 5 घायल, चालक को छपकी आने से डंफर से टक्कर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Feb, 2025 03:32 AM

car of devotees returning from kumbh after bathing crashes 2 dead 5 injured

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 122 पर प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वापस लौट रही कार डंफर से टकरा गई जिसकी चपेट में आने से दो की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के...

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चैनल नंबर 122 पर प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वापस लौट रही कार डंफर से टकरा गई जिसकी चपेट में आने से दो की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कर दिया गया है।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कर चालक को नींद का झोंका आ गया जिसके बाद में कार डंपर से जा टकराई जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई व पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी उपचार के लिए भर्ती कराया है। उपचार के दौरान दो की मौत हो गई।

बताया जाता है कि विक्रम पुत्र कालूराम निवासी फेफना थाना फेफना जिला हनुमानगढ़ राजस्थान चलाकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद अपने गृह जनपद लौट रहे थे। इनके साथ इनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी (50), पुत्री कुमारी करीना (24), बेटा पीयूष (26) पुत्र अशोक कुमार, भाई राजेंद्र (58), बीना (56) पत्नी राजेंद्र कुमार, मयंक पुत्र राजेंद्र कुमार (28) वर्ष साथ थे। जैसे ही इनकी कार एक्सप्रेस वे पर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत वनी हरदू गांव के समीप पहुंची अचानक गाड़ी चलाते समय झपकी आने के कारण आगे चल रहे अज्ञात डंपर से टकराकर छतिग्रस्त हो गई। जिसमें बैठे सात लोगों में चीख पुकार मच गई। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस व एंबुलेंस को दी। घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस ब 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु सैफई भिजवाया। सैफई में इलाज के दौरान अशोक और राजेंद्र की मौत हो गई,परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!