Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Feb, 2025 02:56 PM

Prayagraj News: आज, 24 फरवरी को अधिवक्ता उमेशपाल की हत्या की दूसरी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर सुलेमसराय स्थित गेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष...
Prayagraj News:(सैय्यद आकिब रजा) आज, 24 फरवरी को अधिवक्ता उमेशपाल की हत्या की दूसरी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर सुलेमसराय स्थित गेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। हालांकि, उमेशपाल की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद के परिवार की तीन लेडी डॉन शाइस्ता, जैनब और नूरी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
उमेशपाल की हत्या और उसके बाद की घटनाएं
आपको याद दिला दें कि 24 फरवरी 2023 को उमेशपाल की दिनदहाड़े गोली मारकर और बम से हत्या कर दी गई थी। उनके साथ गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में माफिया अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ, बेटा असद, पत्नी शाइस्ता, बहन नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अरबाज समेत कई अन्य के खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज किया गया था।
फरार हैं 3 लेडी डॉन और बमबाज
पुलिस, एसओजी और एसटीएफ की टीम इन सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने शाइस्ता, नूरी, जैनब और गुड्डू मुस्लिम पर इनाम भी घोषित किया है। शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम रखा गया है, जो पहले 25 हजार था।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद मामला बढ़ा
इस मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या काल्विन अस्पताल में कर दी गई थी। पुलिस ने कई अन्य आरोपियों को मुठभेड़ों में मार गिराया था, जबकि कुछ अभी भी फरार हैं।
दिल्ली में शाइस्ता की छिपने की संभावना
कुछ समय पहले अतीक के भांजे जका को पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में जका ने बताया था कि सात महीने पहले वह दिल्ली में अपनी मामी शाइस्ता परवीन से मिला था। यह संभावना जताई जा रही है कि शाइस्ता दिल्ली में छिपी हो सकती है, जहां अतीक और अशरफ भी फरारी के दौरान छिपे हुए थे।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
उमेशपाल की पत्नी जया पाल ने बताया कि सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में कई नेताओं ने उमेशपाल को श्रद्धांजलि दी। पुलिस और प्रशासन इस मामले में अब भी सक्रिय है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रहे हैं।