Edited By Diksha kanojia,Updated: 27 Aug, 2021 03:24 PM

जानकारी के अनुसार, राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर बना रानीपोखरी पुल अचानक ही टूट गया जिसके कारण दो लोडर और एक कार नदी में जा गिरी। पता चला है कि वाहनों में सवार लोग घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा...
ऋषिकेशः उत्तराखंड में आए दिन कोई न कोई हादसे की घटना सामने आती रहती है जिसमें जान-माल की हानी हो चुकी है। वहीं इन दिनों ऋषिकेश में हो रही भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है। इसी बीच देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर रानीपोखरी पुल टूट गया जिस कारण कई गाड़ियां नीचे नदी में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार, राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर बना रानीपोखरी पुल अचानक ही टूट गया जिसके कारण दो लोडर और एक कार नदी में जा गिरी। पता चला है कि वाहनों में सवार लोग घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं इस घटना का पता चलते ही पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंचे। पुल टूटने के कारण आने-जाने का संपर्क बाधित हो गया है।

बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि पुल धीरे-धीरे करके टूट रहा है। यदि पुल एक दम तेज झटके से टूट कर गिर जाता तो काफी जान-माल का नुक्सान हो सकता था।