जेल में भी साहिल से दूर नहीं रह पा रही मुस्कान, जेलर से कर डाली ऐसी मांग, जानकर रह जाएंगे सन्न

Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Mar, 2025 12:56 PM

muskaan is unable to stay away from sahil even in jail

उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड देश का सबसे क्रूर हत्याकांड बन चुका है। सालों की प्रेम कहानी का अंत इतना खौफनाक होगा ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ को शायद इस बात का इल्म भी नहीं था कि उसकी पत्नी ही उसकी...

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ राजपूत हत्याकांड देश का सबसे क्रूर हत्याकांड बन चुका है। सालों की प्रेम कहानी का अंत इतना खौफनाक होगा ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ को शायद इस बात का इल्म भी नहीं था कि उसकी पत्नी ही उसकी इतनी बेरहमी से हत्या कर देगी। मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से मर्चेंट नेवी के अफसर की हत्या की है, उससे देश ही नहीं दुनियाभर के लोग  सन्न हैं। इस हत्याकांड के मामले में आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में हैं। 

ड्रग्स के लिए तड़प रहे मुस्कान और साहिल
इस हत्याकांड के पीछे की वजहों की कहानियां छन-छनकर निकल रही हैं। अब इन दोनों की खबरें जेल से सामने आ रही हैं। कालकोठरी में रह पाना दोनों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। एक तरफ जहां नशे की लत उनका जीना मुश्किल कर रही है, क्योंकि जेल में जेल में जाने के बाद ड्रग्स नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में अब दोनों नशे के लिए तड़प रहे हैं। जेल की कालकोठरी में भी वो ड्रग्स की मांग कर रहे हैं। इनता ही नहीं उनकी और भी डिमांद हैं। 

‘हमको एक ही बैरक में रखा जाए’
जब मुस्कान और साहिल को जेल में ले जाया गया, तो आरोपी मुस्कान को जेल में महिलाओं की बैरक में रखा गया। जबकि साहिल को पुरुष बैरक में रखा गया। मेरठ के जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया है कि जब मुस्कान को पता चला कि उसे साहिल से अलग रखा जाएगा, तो उसके चेहरे पर तनाव साफ दिखाई दे रहा था। उसने कहा था कि हमको एक ही बैरक में रखा जाए। दोनों ने ही कहा था कि हमको आस-पास के बैरकों में रखा जाए, लेकिन ऐसा संभव नहीं था। अलग-अलग बैरकों में होने के कारण मुस्कान रातभर करवटें बदलती रही। कभी टहलती तो कभी उठकर बैठ जाती। वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान लगातार एक ही मांग कर रही है कि मुझे साहिल के साथ रख दो। 


 

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!