Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 Mar, 2025 09:14 AM

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की शहजादी को दुबई में फांसी की सजा दी गई है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ी हैं। कुछ लोग शहजादी को खंभे से बांधने और गोली मारकर उसकी हत्या करने की बातें कर रहे हैं। इन अफवाहों पर शहजादी...
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की शहजादी को दुबई में फांसी की सजा दी गई है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ी हैं। कुछ लोग शहजादी को खंभे से बांधने और गोली मारकर उसकी हत्या करने की बातें कर रहे हैं। इन अफवाहों पर शहजादी के पिता, शब्बीर खान, ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सच्चाई को बताया है।
शहजादी की मौत को लेकर वायरल अफवाहों पर भड़के पिता
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शब्बीर खान ने साफ किया कि उनकी बेटी को फांसी पर लटकाकर मौत की सजा दी गई है, ना कि खंभे से बांधकर या गोली मारकर। उन्होंने अपील की है कि लोग ऐसी झूठी खबरें सोशल मीडिया पर न फैलाएं, जिससे उन्हें दुख पहुंचे। शब्बीर ने सवाल किया कि क्या ये लोग मौके पर थे जो ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं? उन्होंने सभी से अपील की कि इस तरह की बातें ना करें।
पिता ने भारत सरकार से की यह अपील
बताया जा रहा है कि शहजादी के पिता शब्बीर ने कहा कि वह अपनी बेटी की कब्र पर फातिया पढ़ने के लिए दुबई जाना चाहते हैं और भारत सरकार से मांग की है कि उन्हें यूएई भेजा जाए ताकि वे अपनी बेटी की कब्र देख सकें और उसके अंतिम दर्शन कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने शहजादी का सामान भी वापस दिलाए जाने की मांग की है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि शहजादी को एक बच्चे की मौत के मामले में दुबई की अदालत ने 15 फरवरी को फांसी की सजा सुनाई थी। इसके बाद 6 मार्च को उसे दुबई में दफना दिया गया। शहजादी के परिवार को वीडियो कॉल के माध्यम से उसकी दफनाने की प्रक्रिया दिखाई गई थी, और कब्र का नंबर भी जारी किया गया था। इसके पहले, शहजादी के पिता शब्बीर ने कोर्ट के माध्यम से आगरा के उजैर और उसके रिश्तेदारों पर धोखाधड़ी और अन्य आरोप लगाए थे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की थी, लेकिन बाद में पुलिस ने इसे क्लोज कर दिया और फाइनल रिपोर्ट पेश की।
पिता कर रहे मामले की CBI जांच की मांग
बताया जा रहा है कि शब्बीर इस रिपोर्ट से नाखुश हैं और उन्होंने उजैर और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, वह इस मामले की सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे हैं। शब्बीर ने रोते हुए कहाकि मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए। वे पुलिस द्वारा उजैर को क्लीन चिट दिए जाने से बेहद नाराज हैं और फाइनल रिपोर्ट को कोर्ट में चुनौती देने का इरादा रखते हैं।