mahakumb

अखिलेश का योगी सरकार पर तंज: 'भीड़ के डर से स्टेशन बंद किया, कल पुलिस स्टेशन भी बंद करेंगे क्या?'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Feb, 2025 11:36 AM

will you also close the police station tomorrow akhilesh taunts yogi government

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। हाल ही में प्रयागराज स्थित संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया गया, जिसे लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सरकार...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। हाल ही में प्रयागराज स्थित संगम रेलवे स्टेशन को बंद करने का फैसला लिया गया, जिसे लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान संगम के सबसे नजदीकी दारागंज रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह असफल हो गई है। सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है, न कि बंदी और पाबंदी लगाना।

'भीड़ के डर से स्टेशन बंद किया, कल पुलिस स्टेशन भी बंद करेंगे क्या?'
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जैसे नोटबंदी के दौरान जनता को परेशानी उठानी पड़ी थी, वैसे ही स्टेशन बंदी से भी लोग परेशान होंगे। बीजेपी सरकार आम जनता के दुख में अपना सुख ढूंढती है। बाकी सरकारें जनता के दुखों को कम करने का काम करती हैं, लेकिन बीजेपी का डबल इंजन अब 'ट्रबल इंजन' बन चुका है, जो ऐसे फैसले लेता है जिससे जनता का दुख बढ़े और लोग भ्रष्टाचार से ध्यान हटा दें। अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर स्टेशन बंद किया जा सकता है तो क्या कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर दिए जाएंगे?

क्यों बंद किया गया था संगम स्टेशन?
प्रयागराज स्थित संगम रेलवे स्टेशन (दारागंज) को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने इसके पीछे कारण बताया है कि स्टेशन पर भारी भीड़ हो रही थी। प्रशासन ने कहा कि अगर यह स्थिति बनी रही, तो स्टेशन को आगे भी बंद किया जा सकता है। इस बारे में जिला प्रशासन ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजकर स्टेशन बंद करने की अपील की है। बताया जा रहा है कि पत्र में लिखा गया है कि महाकुंभ-2025 के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु और स्नानार्थी प्रयागराज आएंगे, इसलिए उनके लिए सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 17 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक दारागंज रेलवे स्टेशन को बंद करना आवश्यक है। पत्र में यह भी कहा गया कि इस दौरान रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी जवानों को अलर्ट मोड में रहकर काम करने को कहा गया है। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन महाकुंभ क्षेत्र के सबसे नजदीकी स्टेशन के रूप में जाना जाता है, और यही वजह है कि इसे बंद करने को लेकर विवाद उठ रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!