प्रयागराज में संगम के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन को किया गया 12 दिनों के लिए बंद, प्‍लान बनाने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Feb, 2025 11:23 AM

railway station nearest to sangam in prayagraj has been closed for 12 days

Prayagraj News: अगर आप भी महाकुंभ मेला जाने का प्‍लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि प्रयागराज में संगम रेलवे स्‍टेशन को 17 फरवरी से 28 फरवरी तक बंद रखा जाएगा। यह कदम महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में आने...

Prayagraj News: अगर आप भी महाकुंभ मेला जाने का प्‍लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रेलवे ने फैसला लिया है कि प्रयागराज में संगम रेलवे स्‍टेशन को 17 फरवरी से 28 फरवरी तक बंद रखा जाएगा। यह कदम महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेनों में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए उठाया गया है। इस निर्णय के लिए प्रयागराज प्रशासन ने रेलवे से रिक्‍वेस्‍ट की थी, जिसे रेलवे प्रशासन ने स्‍वीकार कर लिया है।

प्रयागराज संगम का रेलवे स्टेशन बंद
प्रयागराज का संगम रेलवे स्‍टेशन मेला क्षेत्र के पास स्थित है, और इस समय महाकुंभ मेला अपने चरम पर है। इस वजह से संगम स्‍टेशन को 12 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान मेला क्षेत्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे ट्रेनों की भारी भीड़ हो रही है और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए यह कदम उठाया गया है।

कितनी ट्रेनें चलाई गईं?
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार को 238 ट्रेनें चलाई गईं, जिनसे 10.96 लाख से अधिक यात्री यात्रा करने पहुंचे। वहीं, शनिवार को 339 ट्रेनें चलाकर 14.76 लाख से अधिक यात्रियों को यात्रा का अवसर दिया गया।

महाकुंभ के स्नान पर्व में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व और अन्य स्नान पर्वों के बाद भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को शाम 8 बजे तक 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक कुल 52.96 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश
महाकुंभ के हवाई सर्वेक्षण के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र में यातायात और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्‍होंने प्रयागराज आ रहे सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही, उन्‍होंने श्रद्धालुओं से यह अनुरोध किया कि वे अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें और निर्धारित पार्किंग स्‍थलों का उपयोग करें। योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे भंडारे और प्रसाद वितरण की पवित्र व्यवस्था को बिना किसी विघ्न के जारी रखें, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!