शर्मनाक: यूपी में 50-500 रुपए में बिक रहे लड़कियों के मोबाइल नंबर

Edited By ,Updated: 04 Feb, 2017 11:22 AM

embarrassing girls mobile number are sold for rs 50 500 in up

लड़कियों को अनजान नंबरों से तंग करने वालों के तो रोज़ नए से नए मामले सामने आते रहते है। लेकिन एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला यूपी में देखने को मिला है। यहां मोबाइल रिचार्ज की दुकानों पर लड़कियों के मोबाइल नंबर...

लखनऊ: लड़कियों को अनजान नंबरों से तंग करने वालों के तो रोज़ नए से नए मामले सामने आते रहते है। लेकिन एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला यूपी में देखने को मिला है। यहां मोबाइल रिचार्ज की दुकानों पर लड़कियों के मोबाइल नंबर बेचे जा रहे हैं। खूबसूरती के आधार पर दुकानदार लड़कियों के नंबर 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक वसूल रहे हैं।

जानिए कैसे करते है दुकानदार यह गोरखधंधा 
दरअसल यह गोरखधंधा यूपी की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर समेत राज्य के कई शहरों में धड़ल्ले से चल रहा है। लड़कियों के मोबाइल नंबरों को उनकी खूबसूरती के आधार पर आंकलन कर बेचा जा रहा है। उदाहरण के तौर पर, साधारण-सी दिखने वाली लड़की का नंबर 50 रुपए में और खूबसूरत लड़की का नंबर दुकानदार 500 रुपए तक बेच रहे है। 
मनचले लड़के अनजान लड़कियों के नंबर पर फोन कर उन्हें परेशान कर रहे हैं। लड़की के फोन उठाने पर ये मनचले ऊटपटांग बातें करते हैं, अगर लड़की बात करने से मना करती है तो वह उनसे अश्लील बातें करने से भी हिचकिचाते नहीं हैं।

लड़कियों का नंबर नोट कर बेचते है दुकानदार
जब लड़कियां रिचार्ज की दुकानों पर मोबाइल में रिचार्ज करवाने के लिए जाती हैं, तो यह दुकानदार लड़कियों का नंबर नोट कर लेते हैं। फिर नंबर को मनचलों को बेच दिया जाता हैं। पीड़ित युवतियों की मानें तो उनके पास जो भी फोन कॉल आते हैं उसमें अधिकतर पुरुष उनसे दोस्ती से बातें शुरू करते हैं। और अश्लील बातें करनी शुरु कर देते है। 

लड़कियों को फोन पर भेजते है अश्लील तस्वीरें 
इस तरह की बातों से मनचले लड़कियों को परेशान कर रहे हैं। अगर लड़की परेशान होकर पुलिस में कथित नंबर की शिकायत करती है तो आरोपी तमाम बहानेबाजी कर पुलिस को बहकाने की कोशिश करते हैं। शाहजहांपुर के एक दुकानदार के मुताबिक, वह अक्सर मजे के लिए लड़कियों को फोन किया करता है। उसने कई लड़कियों को व्हाट्सएप के जरिए अश्लील तस्वीरें भी भेजी हैं।

UP hindi News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!