Edited By prachi,Updated: 13 Feb, 2019 11:57 AM

झारखंड के होनहार कबड्डी खिलाड़ी 22 वर्षीय विकेश कुमार (22 year old Vikesh Kumar) की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। विकेश कुमार देवघर जिले (Deoghar district) के कुंडा मोड़, चरकीपहाड़ी मोहल्ला के रहने वाले थे। यह सड़क दुर्घटना मंगलवार (Tuesday) सुबह...
देवघर: झारखंड के होनहार कबड्डी खिलाड़ी 22 वर्षीय विकेश कुमार (22 year old Vikesh Kumar) की सड़क हादसे में दुखद मौत हो गई। विकेश कुमार देवघर जिले (Deoghar district) के कुंडा मोड़, चरकीपहाड़ी मोहल्ला के रहने वाले थे। यह सड़क दुर्घटना मंगलवार (Tuesday) सुबह हुई। जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर किसी परिचित से मिलने चौपामोड़ स्थित जैप-5 (Zap-5) जा रहा था। इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति के समीप ट्रक ने उसे रौंद दिया। ट्रक काफी दूर तक उसे घसीटते हुए ले गया। दुर्घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुंडा थाना व नगर थाना (Kunda police station and city police station) पुलिस शव को सदर अस्पताल ले गई।
दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर जाम का नजारा बन गया। मगर इस दौरान वाहनों की आवाजाही पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई। इस दुर्घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए। लोगों ने नो इंट्री होने के बाद भी ट्रक के प्रवेश करने को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त किया। वहीं कुछ लोगों ने आक्रोश में आकर ट्रक का शीशा तोड़ दिया।