विधानसभा उपचुनाव से बिहार में हुई AIMIM की एंट्री, NDA को लगा झटका

Edited By prachi,Updated: 24 Oct, 2019 05:35 PM

results of byelections

बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। पांच विधानसभा सीटों में से बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर पर राजद ने जीत का परचम लहराया है। वहीं किशनगंज सीट AIMIM और दरौंदा सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गई।...

पटनाः बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। पांच विधानसभा सीटों में से बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर पर राजद ने जीत का परचम लहराया है। वहीं किशनगंज सीट AIMIM और दरौंदा सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गई। वहीं नाथनगर विधानसभा सीट से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल ने जीत दर्जकर अपना खाता खोला। समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा ने जीत हासिल की।

क्रमांक विस/लोस सीट जीते
1 समस्तीपुर प्रिंस राज(LJP)
2 किशनगंज कमरुल होदा(AIMIM)
3 सिमरी बख्तियारपुर जफर आलम(RJD)
4 दरौंदा कर्णजीत सिंह(निर्दलीय)
5 नाथनगर लक्ष्मीकांत मंडल(JDU)
6 बेलहर रामदेव यादव(RJD)

PunjabKesari
RJD के खाते में गई 2 सीटें, एक पर JDU की जीत
बेलहर विधानसभा सीट पर राजद के रामदेव यादव, सिमरी बख्तियारपुर सीट पर राजद के जफर आलम ने जीत दर्ज की। बेलहर विधानसभा क्षेत्र में राजद के रामदेव यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जनता दल यूनाईटेड के लालधारी यादव से करीब 19246 मतों के अंतर से बाजी मार ली है। रामदेव यादव को करीब 76349 और लालधारी यादव को 57103 मत मिले हैं। सिमरी बख्तियारपुर सीट से राजद के जफर आलम ने जदयू उम्मीदवार अरुण कुमार को 15,508 मतों से हराया। वहीं नाथनगर विधानसभा सीट पर जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल ने जीत दर्जकर पार्टी की लाज बचाई। लक्ष्मीकांत मंडल 4963 मतों से विजयी हुए।
PunjabKesari
किशनगंज विस सीट से बिहार में हुई AIMIM की एंट्री
इसके अतिरिक्त किशनगंज विधानसभा सीट पर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी कमरूल होदा ने 10204 वोटों से जीत हासिल की। कांग्रेस की पारंपरिक विधानसभा सीट माने जाने वाली किशनगंज के दो बार के विधायक एवं किशनगंज के वर्तमान सांसद डॉ. जावेद आजाद की मां एवं कांग्रेस प्रत्याशी सईदा बानों को महज 25285 वोट मिले। वहीं दरौंदा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह ने कब्जा जमाया। उन्होंने 51223 वोट हासिल किए। निर्दलीय प्रत्याशी ने जदयू के अजय सिंह और राजद के उमेश सिंह को मात दी।
PunjabKesari
प्रिंस राज ने बचाई लोजपा की प्रतिष्ठा
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा के प्रत्याशी प्रिंस राज ने जीत का परचम लहराया। यह लोकसभा सीट लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन से रिक्त हुई है। रामचंद्र पासवान ने बेटे ने इस सीट पर जीत दर्ज कर लोजपा की प्रतिष्ठा को बनाए रखा है। प्रिंस राज लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के भतीजे हैं। उनकी जीत से रामविलास पासवान का कद भी बढ़ गया है। बता दें कि 21 अक्टूबर को उपचुनाव के तहत 6 सीटों पर मतदान हुए थे जिनके परिणामों की घोषणा गुरुवार को हुई। उपचुनाव के लिए सोमवार को हुए मतदान में कुल 51 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!