mahakumb

राज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी, कानून के तहत ही लिए जा रहे हैं ऋण: मुख्य सचिव

Edited By Nitika,Updated: 01 Dec, 2018 10:41 AM

utpal kumar singh said that state economic situation is good

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को नैनीताल जिले का दौरा किया। इस दौरान मुख्य सचिव से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के लगातार ऋण लेने और राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक...

नैनीतालः उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को नैनीताल जिले का दौरा किया। इस दौरान मुख्य सचिव से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के लगातार ऋण लेने और राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी है। 

नए निवशकों के आने से राज्य की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत 
मुख्य सचिव ने कहा कि केन्द्रीय प्रावधानों और अधिनियमों के अन्तर्गत सरकार ऋण ले रही है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कि राज्य की अच्छी स्थिति के कारण ही नए निवेशकों ने राज्य में एक लाख 24 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि नए निवेशकों के आने से राज्य की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। 

राज्य सरकार पलायन को रोकने के लिए गंभीर 
उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि हमारे सभी विभाग निवेशकों के संपर्क में हैं और जल्द ही उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पलायन को रोकने के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि पलायन आयोग की ओर से प्रारंभिक रिपोर्ट आई है, उसका अध्ययन किया जा रहा है। सिफारिशें आने के बाद लक्ष्य आधारित कार्यक्रम तय किए जाएंगे। 

सरकार नियोजित तरीके से तलाश रही पलायन का समाधान 
उन्होंने कहा कि सरकार नियोजित तरीके से पलायन का समाधान तलाश रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पलायन को रोकने के लिए ही पूरे राज्य में 13 नए स्थान बनाए जा रहे है और पंचायत स्तरों पर नए ग्रोथ सेंटर के निर्माण की योजना है।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!