अल्मोड़ा में विदेशी पटाखों के आयात और बिक्री पर सख्त प्रतिबंध

Edited By Nitika,Updated: 31 Oct, 2020 10:52 AM

strict ban on import and sale of foreign firecrackers in almora

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में विदेशी पटाखों के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही प्रशासन की ओर से इस संबंध में सख्त आदेश जारी किए गए हैं।

 

नैनीतालः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में विदेशी पटाखों के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही प्रशासन की ओर से इस संबंध में सख्त आदेश जारी किए गए हैं। यही नहीं अगर कोई विदेशी पटाखों को बेचते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पटाखों को भारतीय व्यापार वर्गीकरण कोड के तहत आच्छादित किया गया है, जिसके कारण उनका आयात प्रतिबंधित है और विदेशी व्यापार महानिदेशक के लाइसेंस और अनुमति के बिना पटाखों का आयात नहीं किया जा सकता है।

वहीं डीएम ने आगे कहा कि डीजीएफटी की ओर से विगत कई वर्षों से आतिशबाजी के आयात की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही संज्ञान में आया है कि घरेलू बाजार में आयातित आतिशबाजी की बिक्री की जा रही है, जो कि विस्फोटक अधिनियम के तहत दंडनीय है।
 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!