संत समाज और VHP के नेता हरिद्वार में कर रहे बैठक, केंद्र को राम मंदिर बनाने का दिया अल्टीमेटम

Edited By Nitika,Updated: 20 Jun, 2019 02:43 PM

sant samaj and vhp leaders are done meeting at haridwar

उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार स्थित अखंड परम धाम आश्रम में 2 दिवसीय विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक का बुधवार को शुभारंभ हो गया। बैठक में देशभर के कई वरिष्ठ साधु-संत और विहिप के नेता शामिल हुए हैं।

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार स्थित अखंड परम धाम आश्रम में 2 दिवसीय विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक का बुधवार को शुभारंभ हो गया। बैठक में देशभर के कई वरिष्ठ साधु-संत और विहिप के नेता शामिल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, बैठक में अखंड परम धाम के परमाध्यक्ष वरिष्ठ संत स्वामी परमानंद सरस्वती ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए साधु संतों और विहिप द्वारा 2022 तक का समय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर तब तक सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो सरकार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं वरिष्ठ संत स्वामी परमानंद सरस्वती ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण बड़ी दिक्कतें सामने आ रही है। इसी के चलते जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान आचार संहिता लागू करना बहुत जरूरी है।

बता दें कि बैठक में राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटाना, समान आचार संहिता, जनसंख्या नियंत्रण कानून, घुसपैठियों और शरणार्थियों में अन्तर जैसे मुद्दों पर साधु-संतों के मार्गदर्शन में विश्व हिंदू पारिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल द्वारा प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!