353 करोड़ की लागत से जॉलीग्रांट हवाईअड्डे का किया जा रहा विस्तारीकरण

Edited By Nitika,Updated: 24 Sep, 2020 11:15 AM

353 crore is being spent on the expansion of the jolly grant airport

उत्तराखंड के जॉलीग्रांट हवाईअड्डे का 353 करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण किया जा रहा है।

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड के जॉलीग्रांट हवाईअड्डे का 353 करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण किया जा रहा है।

हवाईअड्डे के निदेशक डीके गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्तारीकरण परियोजना के प्रथम चरण का करीब 80% काम पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण परियोजना में अत्याधुनिक नए घरेलू टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 4 एयरोब्रिज होंगे और 36 चैक इन काउंटर्स, सेल्फ चैक इन काउंटर्स और इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग की सुविधा होगी।

गौतम ने बताया कि जौलीग्रांट हवाईअड्डे की अत्याधुनिक नई डॉमेस्टिक टर्मिनल बिल्डिंग को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है और यदि यह हवाईअडडा कभी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में उच्चीकृत हुआ तो, इसी डॉमेस्टिक टर्मिनल बिल्डिंग से अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक संचालित हो सकेगा।

वहीं निदेशक ने बताया कि अक्टूबर, 2021 तक पूरे होने वाले विस्तारीकरण परियोजना के दूसरे चरण में हवाईअड्डे संचालन की समस्त व्यवस्था को नई टर्मिनल बिल्डिंग ने स्थानांतरित किया जाएगा। गौतम ने बताया कि नए डोमेस्टिक टर्मिनल के शुरू होने के बाद टर्मिनल के मौजूदा ढांचे को गिरा दिया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!