Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Jan, 2025 02:12 AM
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डिजिटल दुनिया में भी प्रदेश का डंका बजता रहा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘ट्रॉन्सफॉर्मिंग यूपी’ (#TransformingUP) काफी देरतक नंबर वन ट्रेंड बना रहा।
Lucknow News, (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को डिजिटल दुनिया में भी प्रदेश का डंका बजता रहा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘ट्रॉन्सफॉर्मिंग यूपी’ (#TransformingUP) काफी देरतक नंबर वन ट्रेंड बना रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में हुए विकास कार्यों और बदलावों को सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर सराहा। यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ उत्तर प्रदेश के बदलते स्वरूप, प्रगतिशील और लोक कल्याणकारी योजनाओं और बेहतर कानून व्यवस्था की खूब प्रशंसा की।
UP शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानून व्यवस्था में नई ऊंचाइयों को छू रहा
बता दें कि यूजर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के ‘बीमारू राज्य’ से ‘उत्तम प्रदेश’ बनने के सफर की तो सराहना की ही, साथ ही विकास कार्यों, औद्योगिक निवेश, महिला सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और रोजगार के अवसरों में आए सुधार पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। एक यूजर ने लिखा कि योगी सरकार ने बीते 8 साल में उत्तर प्रदेश को जिस तरह से बदला है, वह वाकई सराहनीय है। आज हमारा प्रदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानून व्यवस्था में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
सोशल मीडिया पर यूपी स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए संदेशों को भी व्यापक रूप से साझा किया गया। ‘ट्रॉन्सफॉर्मिंग यूपी’ का यह ट्रेंड बताता है कि उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और यह बदलाव हर वर्ग को गर्व महसूस करा रहा है।