Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Jan, 2025 02:44 AM
महाकुंभ-2025 की सुरक्षा के दृष्टिगत चौकसी में जुटी यूपी एटीएस ने सुल्तानपुर से पंजाब के फजिलका निवासी संदिग्ध युवक मान सिंह को गिरफ्तार किया है। वह बीते कई दिनों से सुल्तानपुर के तौकलपुर नगरा कादीपुर में हुलिया बदल कर रह रहा था। उसके पास से तमाम...
Sultanpur News: महाकुंभ-2025 की सुरक्षा के दृष्टिगत चौकसी में जुटी यूपी एटीएस ने सुल्तानपुर से पंजाब के फजिलका निवासी संदिग्ध युवक मान सिंह को गिरफ्तार किया है। वह बीते कई दिनों से सुल्तानपुर के तौकलपुर नगरा कादीपुर में हुलिया बदल कर रह रहा था। उसके पास से तमाम कूटरचित दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
हुलिया बदला और सुल्तानपुर में डारा डेला
बता दें कि खालिस्तानी ग्रुप ने महाकुंभ में खलल डालने की धमकी दी है, जिसको लेकर यूपी एटीएस एक्टिव है और संदिग्धों पर नजर रख रही है। इसी के तहत एटीएस की अयोध्या यूनिट को सूचना मिली थी कि पंजाब का रहने वाला एक व्यक्ति कई दिनों से सुल्तानपुर में अपना हुलिया बदल कर रह रहा है। उसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अपना पहचान पत्र भी बनवाया है। जांच में सामने आया कि वह पंजाब के फजिलका जिले का निवासी मान सिंह है। उसने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर खुद को सुल्तानपुर के कादीपुर स्थित तौकलपुर नगरा का निवासी बताकर फर्जी पहचान पत्र तैयार करवाया था, जिसके बाद किराये के मकान में निवास करने लगा। उसके बैंक खाते की जांच में पता चला कि उसने बड़ौदा यूपी बैंक की सूरापुर शाखा में अपना आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड तथा आजमगढ़ के बूढ़नपुर स्थित ग्राम पंचायत सरैया से जारी जन्म प्रमाण पत्र जमा किया है।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर विदेश जाने की तैयारी में था मान सिंह
एटीएस की पड़ताल में सामने आया कि इस पते पर इस नाम का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं रहता है। जिसके बाद एटीएस ने उसे अयोध्या बुलाकर पूछताछ की, जिसमें उसने कबूला कि वह विदेश जाना चाहता था। उसने बीते वर्ष 2024 अप्रैल माह में सुल्तानपुर के पते से पासपोर्ट का आवेदन भी किया था। एटीएस ने उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।