योगी ने सोनभद्र पत्थर खदान दुर्घटना का संज्ञान लिया, अधिकारियों को दिए निर्देश

Edited By Ajay kumar,Updated: 29 Feb, 2020 10:26 AM

yogi takes cognizance of sonbhadra stone quarry accident directs officers

-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र स्थित ओबरा के बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।

लखनऊ-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र स्थित ओबरा के बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। योगी ने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं।
PunjabKesari
गाैरतलब है कि ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली खदान क्षेत्र के समीप स्थित मौजूद एक अन्‍य खदान में शुक्रवार की शाम करीब सवा चार बजे खदान में पत्थर धसकने से मौके पर काम कर रहे कई मजदूर दब गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास की खदानों में काम कर रहे मजदूरों के सहयोग से पत्थर हटवाया तो तीन मजदूर गंभीर स्थिति में मिले। तीनों को बारी-बारी से परियोजना अस्पताल ओबरा में भर्ती कराया गया है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!